पूर्णिया: बेगूसराय जिले के बलिया बाजार में गुरुवार को एक कोयला लदा ट्रक एंबुलेंस पर पलट गया, जिससे एंबुलेंस सवार पांच लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इसमें एंबुलेंस चालक भी शामिल है. सभी पांच शवों का पोस्टमार्टम बेगूसराय में कराने के बाद पूर्णिया लाया गया.
शव के पहुंचते ही परिजनों की चित्कार माहौल गमगीन हो गया. जा रहे थे उपचार के लिए, हुई मौत : मंगलवार की शाम केनगर थाना क्षेत्र के बनभाग चौक के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से श्रीनगर थाना क्षेत्र निवासी मो ग्यासउद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों के सहयोग से उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
बुधवार की रात करीब 10 बजे एक एंबुलेंस से परिजन पटना के लिए रवाना हुए. रात करीब 11 बजे बेगूसराय के बलिया गांव के समीप अचानक एक ट्रक एंबुलेंस के ऊपर ही पलट गया. जिससे एंबूलेंस पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों सहित एंबुलेंस चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
मृतकों में श्रीनगर प्रखंड के गढ़िया बलूआ निवासी मो ग्यासउद्दीन व आलम आरा, केनगर प्रखंड के सबूतर निवासी मतीउर रहमान, कसबा प्रखंड के बरेटा गांव निवासी मंजूर आलम व एंबूलेंस चालक गगन कुमार शामिल है. घटना में दो अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनका फिलहाल नाम पता नहीं चल सका है. बेगूसराय से गुरुवार की शाम करीब 04 बजे मृतकों के शव को पूर्णिया लाया गया.