पूर्णिया : स्वर्ण आभूषण पर उत्पाद शुल्क लगाये जाने के विराेध में स्वर्ण व्यवसायियों के चौथे दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण करोड़ों का आभूषण कारोबार प्रभावित हो रहा है. मंगलवार को धरना पर बैठे व्यवसायियों ने बताया कि एक तरफ केंद्र सरकार मेक इन इंडिया का नारा देकर देश में रोजगार को बढ़ावा देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर उत्पाद शुल्क लगा कर स्वर्ण व्यवसायियों एवं कारीगरों को सड़क पर लाना चाह रही है.
देश में 90 फीसदी आभूषण कारीगरों के द्वारा बनाये जाते हैं. व्यवसायियों ने कहा कि इस नये कर के लागू होने से एक तरफ जहां व्यापारियों की विभागीय परेशानी बढ़ेगी, वहीं ग्राहकों को महंगा सोना खरीदना पड़ेगा. इसके अलावा इस व्यवसाय से जुड़े देश के लगभग पांच करोड़ कारीगरों का रोजगार समाप्त हो जायेगा. गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट में केंद्र सरकार ने सोने के गहनों के आयात पर चार फीसदी उत्पाद शुल्क लगा दिया है.