11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना लाभ में चलती है आवास सहायकों की मनमानी

योजना लाभ में चलती है आवास सहायकों की मनमानी रुपौली. ना खाता ना बही, जो इंदिरा आवास सहायक करे सो ही सही. प्रखंड की गोडीयार पूरब पंचायत में इन दिनों इंदिरा आवास योजना इसी फॉर्मूले पर संचालित हो रही है. पंचायत में लाभुकों को योजना लाभ की राशि क्रमवार नहीं इंदिरा आवास सहायक की मर्जी […]

योजना लाभ में चलती है आवास सहायकों की मनमानी रुपौली. ना खाता ना बही, जो इंदिरा आवास सहायक करे सो ही सही. प्रखंड की गोडीयार पूरब पंचायत में इन दिनों इंदिरा आवास योजना इसी फॉर्मूले पर संचालित हो रही है. पंचायत में लाभुकों को योजना लाभ की राशि क्रमवार नहीं इंदिरा आवास सहायक की मर्जी से वितरित किया जाता है. ग्रामीण उपेंद्र यादव की मानें तो बीपीएल सूची में उनका क्रमांक 294 है और उन्हें योजना राशि का लाभ नहीं मिल सका है. जबकि 829 क्रमांक के लाभुकाें को भी राशि का लाभ मिल चुकी है. वहीं श्री यादव बार-बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. लाभ के लिए सहायक ने रखी थी शर्तगोडीयार निवासी नि:शक्त उपेंद्र यादव (80) ने इंदिरा आवास योजना की राशि वितरण में आवास सहायक ज्ञान रंजन पर मनमानी का आरोप लगाते बीडीओ से मामले की शिकायत की है. श्री यादव ने बताया कि इंदिरा आवास सहायक ने योजना लाभ के लिए कुछ शर्तें रखी थी. सहायक की ओर से अवैध राशि की भी मांग की गयी. सहायक की शर्त पूरी नहीं करने के कारण ही उन्हें अब तक योजना लाभ उपलब्ध नहीं कराया गया है. उन्होंने बताया कि पंचायत में अन्य लाभुकों को भी राशि वितरण में आवास सहायक की ओर से इसी प्रकार मनमानी बरती गयी है. गौरतलब है कि श्री यादव के एकमात्र पुत्र उपेंद्र यादव की एक वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. श्री यादव के कंधों पर ही परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेवारी है. वे स्थानीय बबलू यादव के घर नौकरी कर किसी प्रकार अपने परिवार का जीवन बसर कर रहे हैं. सहायक को प्राप्त है अधिकारी का संरक्षणविभागीय सूत्रों की मानें तो इंदिरा आवास सहायक ज्ञान रंजन के विरुद्ध गोडीयर के कई ग्रामीणों की ओर से पूर्व में भी शिकायत की गयी है. जिसमें स्पष्ट रूप से उसके मनमानी का दर्शाया गया है. कुछ दिनों पूर्व भी बीडीओ विपिन कुमार के समक्ष ग्रामीणों ने सहायक के मनमानी की शिकायत की थी. इसके बाद बीडीओ की ओर से जांच कमेटी का गठन किय गया. जांच के क्रम में आवास सहायक को दोषी पाया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. गत 11 जनवरी को भी ठगी का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने सहायक ज्ञान रंजन को बंधक बना लिया था और मामले से बीडीओ को अवगत कराया गया. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. सूत्रों के अनुसार सहायक को किसी वरीय अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है. यही कारण है कि अधिकारी मामले में कार्रवाई से हिचकिताते नजर आ रहे हैं. अधिकारी के संरक्षण में ही सहायक अवैध कार्यों को भी अंजाम दे रहा है. टिप्पणीआवास सहायक के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. विपिन कुमार, बीडीओ, रूपौलीफोटो: 15 पूर्णिया 8परिचय-आवेदन दिखाता लाभुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें