पूर्णिया : हर हाल में चोरी व लूटपाट की घटनाओं पर लगाम लगनी चाहिए. इसके लिए थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती समय पर होनी चाहिए. मंगलवार को एसपी निशांत कुमार तिवारी की ओर से आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में जिले के थानेदारों को अपराध नियंत्रण को लेकर कई कड़े निर्देश दिये गये. पुलिस अधीक्षक ने दिसंबर माह में प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा की और कांड के अनुसंधान में हुई प्रगति के संदर्भ में संबंधित थानाध्यक्ष से पूछताछ किया.
उन्होंने कांडों के उद्भेदन और अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने बढ़ रही चोरी की घटनाओं के मद्देनजर रात्रि गश्ती जिम्मेवारी पूर्वक करने को कहा गया. इसके अलावा लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की हिदायत दी गयी.
सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र के 10 सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार करने और उसकी गतिविधि का सत्यापन कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. कहा कि अपराध के तरीके के आधार पर संगठित गिरोह का पता लगा कर शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. जलालगढ़ व बायसी थानाध्यक्ष को गैर जिम्मेदाराना हरकत को लेकर फटकार लगाया गया. एसपी ने कहा कि आगे से ऐसी स्थिति आने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. सनद रहे कि जलालगढ़ थाना में एक अवर निरीक्षक की ओर से फरियादी की थाना परिसर में पिटाई की गयी थी.
एसपी ने बायसी थानाध्यक्ष को हाल ही में घटित थाना में तोड़-फोड़ की घटना के बाबत वरीय पदाधिकारियों को पूर्व सूचना नहीं देने पर फटकार लगाया. एसपी ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. विधि-व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये और साथ ही लंबित कांडों के निष्पादन में गति लाने और केस में रिव्यू त्वरित रूप से करने को कहा गया.
एसडीपीओ एवं पुलिस निरीक्षक को अपने-अपने अनुमंडल तथा अंचल में लंबित कांडों की समीक्षा अनुसंधानकर्तावार करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि अनुसंधानकर्तावार कांडों के निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए. बैठक में जिले के धमदाहा एसडीपीओ मो शहबान हबीब फाकरी, बनमनखी एसडीपीओ कुंदन कुमार, बायसी एसडीपीओ सुनीता कुमारी, सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, डीएसपी मुख्यालय मनोज कुमार सुधांशु के अलावा सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.