यूको बैंक ने की ई लॉबी की शुरुआत पूर्णिया. यूको बैंक की ओर से जिला परिषद परिसर में अपनी 73वीं वर्षगांठ के अवसर पर ई लॉबी का शुभारंभ किया. ई लॉबी का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता सिंह, उपविकास आयुक्त राम शंकर प्रसाद की ओर से संयुक्त रूप से किया गया. गौरतलब है कि ई लॉबी के तहत एक ही साथ एक ही जगह 04 मशीनें लगायी गयी है. जिसमें एटीएम से निकासी, दूसरे मशीन से रुपया जमा, तीसरे से चेक जमा और चौथे से पासबुक अपटूडेट हो सकेगा. गौरतलब है कि कोसी क्षेत्र में किसी भी बैंक की ओर से पहली बार ई लॉबी की शुरुआत की गयी है. इस मौके पर जिप अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने कहा कि आधुनिक युग में यूको बैंक की ओर से ग्राहकों को आधुनिक सुविधा प्रदान की गयी है. इस सुविधा से लोगों को बैंक जाने की अनिवार्यता से छुटकारा मिलेगा और समय की बचत होगी. साथ ही बैंक में भी भीड़-भाड़ कम होगा. वहीं डीडीसी श्री प्रसाद ने कहा कि यूको बैंक का यह प्रयास सराहनीय है और बैंक प्रबंधन साधुवाद का पात्र है. शाखा प्रबंधक रिंकी कुमारी ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए अन्य जगहों पर भी शीघ्र ही ई लॉबी की शुरुआत की जायेगी. बताया कि यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. इस मौके पर अधिकारी संतोष आनंद, सुमन कुमार सिन्हा, पूजा वर्मा, उमा पोद्दार, प्रियंका कुमारी, कुंदन कुमार, महादेव सिंह आदि उपस्थित थे. फोटो:- 06 पूर्णिया 14परिचय:- मौके पर उपस्थित जिप अध्यक्ष, डीडीसी व अन्य
BREAKING NEWS
यूको बैंक ने की ई लॉबी की शुरुआत
यूको बैंक ने की ई लॉबी की शुरुआत पूर्णिया. यूको बैंक की ओर से जिला परिषद परिसर में अपनी 73वीं वर्षगांठ के अवसर पर ई लॉबी का शुभारंभ किया. ई लॉबी का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता सिंह, उपविकास आयुक्त राम शंकर प्रसाद की ओर से संयुक्त रूप से किया गया. गौरतलब है कि ई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement