7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब से महिलाओं को होती है अधिक परेशानी : मंत्री

शराब से महिलाओं को होती है अधिक परेशानी : मंत्री बैसा. बिहार सरकार के उत्पाद, मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री अब्दुल जलील मस्तान का उच्च विद्यालय रौटा परिसर में अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ. मौके पर मंत्री ने लोगों को क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाया. कहा कि जनता ने जो भरोसा दिखाया है, उस […]

शराब से महिलाओं को होती है अधिक परेशानी : मंत्री बैसा. बिहार सरकार के उत्पाद, मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री अब्दुल जलील मस्तान का उच्च विद्यालय रौटा परिसर में अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ. मौके पर मंत्री ने लोगों को क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाया. कहा कि जनता ने जो भरोसा दिखाया है, उस पर खड़ा उतड़ने का प्रयास किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता होगी और इसके लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. समारोह के दौरान मंत्री ने कहा कि उनकी जीत सिद्धांत की जीत है. भ्रष्टाचार पर क्षेत्र में नियंत्रण के लिए पहल की जायेगी. उन्होंने शराबबंदी का पक्ष लेते कहा कि शराब वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समाज को गलत दिशा में ले जा रहा है. विशेष रूप से इससे महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने क्षेत्र की अन्य समस्याओं के निष्पादन हेतु भी शीघ्र पहल का भरोसा दिलाया. इससे पूर्व उनका स्वागत ऐनाऊनसर साहेब ने शायरी के माध्यम से किया. समारोह के उपरांत मंत्री ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिये. मंत्री ने कहा कि लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. कार्य में सिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्ती से निबटा जायेगा. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मयंक कुमार सिंह, अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह, थाना अध्यक्ष विधान चंद्र, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शगलुर रहमान, जूनेद आलम, नजीर आलम, कमरूल आलम, इस्लाम उददीन, हिफजुर्रहमान, मौलाना नौमान सादिक ,अबूजर गफफारी, मोहसीन आलम, शकील अहमद, तहजीब आलम, सनजूर आलमआदि मौजूद थे. फोटो: 3 पूर्णिया 20परिचय-मंत्री अब्दुल जलील मस्तान को सम्मानित करते लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें