दबंगों ने पुलिस के साथ किया दुर्व्यवहार, थाना पर किया पथराव भवानीपुर. अकबरपुर ओपी पुलिस के साथ शुक्रवार की शाम दबंग और अपराधी किस्म के युवकों ने धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार किया. उसके बाद जान बचा कर भागी पुलिस को खदेड़ने के बाद पुन: अपराधियों ने थाना पर पथराव किया और हवाई फायरिंग भी किया. ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार के बयान पर थाना कांड संख्या 1/16 दर्ज कर लिया गया है. जानकारी अनुसार शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार सदल बल अवैध शराब की छापेमारी के लिए अकबरपुर ऋषिदेव टोला जा रहे थे. वहां पहुंचने पर लोगों ने शिकायत की कि अकबरपुर पीएचसी के पास कुछ युवक आने-जाने वाली महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे हैं. पुलिस जब वहां पहुंची तो कुछ युवक भाग गये, जबकि कुछ मौजूद रहे. यहां पर आठ-दस बाइक भी लगी थी. पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की, तो वहां मौजूद पंकज सिंह, बौआ सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, अमित यादव, अनु सिंह आदि पुलिस से उलझ गये. बात आगे बढ़ी तो इन युवकों ने अपने दो दर्जन अन्य साथियों को बुला लिया. इसके बाद सभी युवक पुलिस के साथ मारपीट पर उतारू हो गये और पुलिस कर्मियों का हथियार छीनने का प्रयास किया. उसके बाद पुलिस जान बचा कर ओपी कैंपस पहुंची. ओपी अध्यक्ष श्री कुमार के अनुसार सभी युवक बाद में ओपी तक पहुंच गया और ईंट पत्थर से थाना पर पथराव किया और दो राउंड हवा में गोली भी चलायी. श्री कुमार ने बताया कि दस नामजद और दो दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.
BREAKING NEWS
दबंगों ने पुलिस के साथ किया दुर्व्यवहार, थाना पर किया पथराव
दबंगों ने पुलिस के साथ किया दुर्व्यवहार, थाना पर किया पथराव भवानीपुर. अकबरपुर ओपी पुलिस के साथ शुक्रवार की शाम दबंग और अपराधी किस्म के युवकों ने धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार किया. उसके बाद जान बचा कर भागी पुलिस को खदेड़ने के बाद पुन: अपराधियों ने थाना पर पथराव किया और हवाई फायरिंग भी किया. ओपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement