11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर चैंपियन बन लौटी पूर्णिया की महिला हॉकी टीम

फिर चैंपियन बन लौटी पूर्णिया की महिला हॉकी टीम – राज्य सब जूनियर प्रतियोगिता पर लगातार दूसरी बार जमाया कब्जापूर्णिया. बक्सर में आयोजित छठे राज्य सब जूनियर बालिका हॉकी चैंपियननशिप में पूर्णिया की महिला हॉकी टीम विजयी हो कर बुधवार को वापस लौटी. प्रतियोगिता पर टीम ने लगातार दूसरा कब्जा रहा है. 18 से 21 […]

फिर चैंपियन बन लौटी पूर्णिया की महिला हॉकी टीम – राज्य सब जूनियर प्रतियोगिता पर लगातार दूसरी बार जमाया कब्जापूर्णिया. बक्सर में आयोजित छठे राज्य सब जूनियर बालिका हॉकी चैंपियननशिप में पूर्णिया की महिला हॉकी टीम विजयी हो कर बुधवार को वापस लौटी. प्रतियोगिता पर टीम ने लगातार दूसरा कब्जा रहा है. 18 से 21 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता के दौरान पूर्णिया की टीम अजेय रही. इतना ही नही प्रतियोगिता के दौरान कोई भी टीम पूर्णिया के विरुद्ध गोल नहीं दाग सकी. पहले मैच में पूर्णिया ने 13-0 मुजफ्फरपुर को हराया. वहीं सेमीफाइनल में भोजपुर से 4-0 से जीत दर्ज किया. बक्सर के साथ खेले गये फाइनल मुकाबले में पहला हाफ 0-0 से समाप्त हुआ. वही दूसरे हाफ में पूर्णिया की नेहा कुमारी ने पेनाल्टी कॉर्नर से दो गोल तथा काजल लकड़ा ने एक गोल दागा. इस प्रकार 3-0 से जीत दर्ज कर पूर्णिया ने कप पर कब्जा जमाया. इस जीत के बाद टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्थान बना लिया है. यह प्रतियोगिता 06 जनवरी से असम के नवगांव में आयोजित होगी. गौरतलब है कि इस वर्ष पूर्णिया महिला हॉकी टीम राज्य महिला महोत्सव, मेजर ध्यानचंद प्रतियोगिता, एकलव्य खेल प्रतियोगिता तथा विद्यालय खेल प्रतियोगिता में विजयी रही है. इसके अलावा अन्य कई मुकाबलों में भी टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. टीम की जीत पर पूर्णिया हॉकी अध्यक्ष संतोष भारत, केएन भरत, कोषाध्यक्ष नाजिर अहमद, जाबा भट्टाचार्य, अजीत कुमार, सुनील कुमार, सुनील जॉन मरांडी आदि ने टीम को बधाई दी है. साथ ही अध्यक्ष श्रीमती भारत ने टीम में शामिल सभी खिलाडि़यों को कंपोजिट हॉकी स्टीक देने की घोषणा की है. फोटो : 23 पूर्णिया 12परिचय : चैंपियन बनी महिला हॉकी टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें