सेंट्रल बैंक ने समारोहपूर्वक मनाया 105 वां स्थापना दिवस
पूर्णिया : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सोमवार को 105वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार ने बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखानवाला के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया.
इस मौके पर उपस्थित सभी सेंट्रलाइट सदस्यों ने ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्धता और निष्ठा की शपथ ली. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा कि ग्राहकों का सम्मान करना और उनकी आवश्यकताओं का ख्याल रखना हमारा परम कर्तव्य है. इसके अलावा ग्राहकों को वित्तीय रूप से साक्षर बनाना भी बैंक कर्मियों का कर्तव्य है.
उन्होंने कहा कि सेंट्रल बैंक का यह 105 वर्ष का सुहाना सफर निष्ठा और प्रतिबद्धता का ही परिणाम है. यही वजह है कि ग्राहकों के बीच बैंक की लगातार विश्वसनीयता बढ़ती ही जा रही है. उप क्षेत्रीय प्रबंधक शालीग्राम चौधरी ने कहा कि विश्वसनीयता और सेवा के बदौलत ही सेंट्रल बैंक ने यह मुकाम तय किया है.
जबकि मुख्य प्रबंधक चंद्रमणि सामल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही सेंट्रल बैंक का मुख्य ध्येय है और यही सफलता का मूल मंत्र भी है. स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र कटिहार में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 600 से अधिक लाभुकों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया. स्वास्थ्य परीक्षण में शामिल ग्राहकों ने बैंक के इस सामाजिक सरोकार की सराहना की और समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह भी किया.