7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार हो चुका है कचरा घर में तब्दील

बाजार हो चुका है कचरा घर में तब्दील बीकोठी. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार की सूरत दिनोदिन बिगड़ती जा रही है. इसकी वजह यह है कि बाजार अब कचरा घर में तब्दील हो चुका है. बाजार के हर गली और नुक्कड़ पर कचरे का ढेर बड़ी आसानी से दिख जाता है. यह कचरा वर्षों पुराना है […]

बाजार हो चुका है कचरा घर में तब्दील बीकोठी. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार की सूरत दिनोदिन बिगड़ती जा रही है. इसकी वजह यह है कि बाजार अब कचरा घर में तब्दील हो चुका है. बाजार के हर गली और नुक्कड़ पर कचरे का ढेर बड़ी आसानी से दिख जाता है. यह कचरा वर्षों पुराना है जिससे निकलती बदबू से आस-पास के लोग भी परेशान हैं. हैरानी की बात यह है कि यहां से कभी कचरे का निबटारा होता ही नहीं है. जिसका दुष्प्रभाव भी अब देखने को मिल रहा है. हाल के दिनों में कीटाणु जनित बीमारियों मलेरिया, डायरिया और कालाजार की संख्या में वृद्धि हुई है. खास कर गुदरी बाजार, मछली बाजार और लोहारपट्टी का हाल बेहाल है. समस्या यह है कि बाजार में हर दिन कचरा उत्पन्न तो होता है लेकिन इसके उठाव की प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं है. प्रखंड में जब भी बीससूत्री की बैठक हुई है उसमें कचरे की समस्या जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमुखता से उठाये गये हैं. लेकिन यह समस्या कभी बैठक का मुद्दा नहीं बन सका. यही वजह रही कि कचरा उठाव की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हुई है. स्थानीय व्यवसायियों की माने तो कचरे के कारण विक्रेताओं के व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है. दुकानदार महेंद्र दास, प्रभुनाथ भगत, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष भृगुनाथ भगत, चंदन कुमार, ओमप्रकाश भगत, भगवान दास आदि ने बताया कि दुकान के निकट कचरा रहने के कारण ग्राहक दुकान तक आना नहीं चाहते हैं. खास कर खाने-पीने की दुकान से तो लोग परहेज ही बनाये रखते हैं. बाजार के सटे आदर्श मध्य विद्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्रखंड जाने वाली मुख्य सड़क का पहुंच पथ रहने के कारण अक्सर इस होकर सैकड़ों बच्चे, मरीज एवं आम लोगों का आना-जाना लगा रहता है जिन्हें बदबू की वजह से परेशानी का सामाना करना पड़ता है.फोटो-19 पूर्णिया 1परिचय-बीकोठी बाजार जाने वाली सड़क किनारे पसरा कचरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें