बरकरार रखें योजना क्रियान्वयन की रफ्तार : डीएम – निरीक्षण के दौरान डीएम ने की बीडीओ के कार्यों की सराहना- बीएओ को डीजल अनुदान लाभुकों की सूची शीघ्र समर्पित करने का निर्देश- विद्यालय का भी लिया जायजा, एमडीएम प्रभारी व प्रधान से कारण पृच्छाबनमनखीत्रजिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया.उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली.साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिये.निरीक्षण के दौरान डीएम ने पंचायत निर्वाचन 2016 से संबंधित तैयारियों का भी जायजा लिया.इस दौरान बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी 27 पंचायतों की मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन कार्य पूर्ण कर लिया गया है.चुनाव को लेकर प्रखंड में 198 मत पेटिका उपलब्ध हैं, जिसमें 56 बड़ी पेटिका शामिल है. बीडीओ ने बताया कि इंदिरा आवास योजना के निर्धारित 984 लक्ष्य के विरुद्ध कुल 384 लाभुकों को योजना राशि भुगतान का आदेश जारी किया गया है.साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए बैंक खाता संबंधी 18145 के लक्ष्य के विरुद्ध 6693 लाभुकों का खाता खुलवाया गया है.इसके अलावा कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत पंचायतों में प्राप्त राशि वितरण एवं वितरित राशि के उपयोगिता प्रमाणपत्र के संकलन हेतु पंचायत सचिवों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.इसके अलावा चतुर्थ वित्त एवं बीआरजीएफ आदि योजनाओं से संबंधित जानकारी भी दी गयी.बताया कि विधानसभा चुनाव में अधिग्रहित वाहनों का भुगतान कर दिया गया है.जिलाधिकारी श्री पाल ने बीडीओ श्री कुमार के कार्यों की सराहना की.कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन की रफ्तार को इसी प्रकार कायम रखने की आवश्यकता है.इससे अधिक से अधिक लोग योजना से लाभान्वित होंगे.निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीएओ श्याम सुंदर मिश्र को डीजल अनुदान वितरण के लिए लाभुकों की सूची प्रखंड कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके उपरांत डीएम ने धीमा हरिजन विद्यालय का निरीक्षण किया.जहां एमडीएम की गुणवत्ता में कमी पाया गया.डीएम ने मध्याह्न भोजन प्रभारी अजय ब्रह्मणी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया.वही दूसरी ओर उन्होंने राजकीय बुनियादी विद्यालय धीमा की व्यवस्था पर संतोष जताया.मौके पर उपविकास आयुक्त रामशंकर, सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी त्रिलोक चंद प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार, अंचल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.फोटो: 17 पूर्णिया 29परिचय-बैठक में उपस्थित डीएम एवं अन्य
BREAKING NEWS
बरकरार रखें योजना क्रियान्वयन की रफ्तार : डीएम
बरकरार रखें योजना क्रियान्वयन की रफ्तार : डीएम – निरीक्षण के दौरान डीएम ने की बीडीओ के कार्यों की सराहना- बीएओ को डीजल अनुदान लाभुकों की सूची शीघ्र समर्पित करने का निर्देश- विद्यालय का भी लिया जायजा, एमडीएम प्रभारी व प्रधान से कारण पृच्छाबनमनखीत्रजिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement