प्रभात इंपैक्ट :जलमीनार से जलापूर्ति हुई आरंभ पेज-4प्रतिनिधि, अमौर प्रखंड परिसर स्थित जलमीनार से बुधवार को जलापूर्ति प्रारंभ हो गयी. गौरतलब है कि प्रभात खबर में 13 दिसंबर को ‘ दस वर्ष पूर्व बना जलमीनार, जलापूर्ति नहीं ‘ शीर्षक से खबर छपी थी. खबर छपने के बाद विभाग द्वारा जलापूर्ति प्रारंभ करने का प्रयास शुरू हुआ और बुधवार से जलापूर्ति प्रारंभ हो गया. प्रभात खबर के प्रयास से जलापूर्ति प्रारंभ होने पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य विमल सिंह, मानव अधिकार युवा संगठन के जिला उपाध्यक्ष आदिल अनवर, प्रखंड सचिव महबूब आलम, रौशन अबरार, विजय यादव, राज कुमार साह, हसन, एजाज आलम एवं मुन्ना ने प्रभात खबर की सराहना की है. गौरतलब है कि प्रखंड मुख्यालय परिसर में 10 वर्ष पूर्व जलमीनार का निर्माण कराया गया था. 10 वर्ष तक जलापूर्ति नहीं होने की वजह से उचित रख-रखाव के अभाव में जलापूर्ति के लिए लगाये गये पाइप भी जंग की भेंट चढ़ गये हैं. जबकि इस इलाके में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एक बड़ी समस्या है. इस इलाके के पानी में बड़ी मात्रा में आयरन उपलब्ध है. शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही जलमीनार स्थापित किया गया था. अब जलमीनार आरंभ होने से शुद्ध पेयजल पाने का सपना साकार हो सकेगा. स्थानीय बबलू, एयरटेल, राशिद उर्फ हिटलर, सुनील कुमार गुप्ता, एयाज आलम एवं महबूद आलम ने जलमीनार आरंभ होने पर प्रभात खबर के प्रयास की सराहना करते हुए हर्ष व्यक्त किया है. फोटो:- 16 पूर्णिया 21परिचय:- प्रभात खबर में छपी खबर.
प्रभात इंपैक्ट :जलमीनार से जलापूर्ति हुई आरंभ
प्रभात इंपैक्ट :जलमीनार से जलापूर्ति हुई आरंभ पेज-4प्रतिनिधि, अमौर प्रखंड परिसर स्थित जलमीनार से बुधवार को जलापूर्ति प्रारंभ हो गयी. गौरतलब है कि प्रभात खबर में 13 दिसंबर को ‘ दस वर्ष पूर्व बना जलमीनार, जलापूर्ति नहीं ‘ शीर्षक से खबर छपी थी. खबर छपने के बाद विभाग द्वारा जलापूर्ति प्रारंभ करने का प्रयास शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement