चावल व्यवसायी डाका कांड: साहेबगंज व पटना से जुड़ा है तार पूर्णिया. गुलाबबाग में घटित चावल व्यावसायिक डाका कांड से अब न केवल परदा उठता जा रहा है बल्कि अपराधियों के ठिकाने तक पुलिस की छापेमारी जारी है. घटना के तत्काल बाद चावल व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता के प्रतिष्ठान में लूटे गये 30.50 लाख रुपये में से पुलिस ने 3.65 लाख रुपये की बरामदगी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. वहीं पुलिस ने शनिवार को झारखंड के साहेबगंज जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज मुस्लिम टोला के फिरोज अंसारी के घर छापेमारी कर 1.48 लाख रुपये बरामद किया. लूटकांड में संलिप्त फिरोज अंसारी घर पर मौजूद नहीं था. इस छापेमारी में केहाट थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. मिली जानकारी के अनुसार डाका कांड के अधिकांश अपराधियों ने पटना में शरण ले रखा है. पुलिस को जब पटना के बाबत अहम सुराग मिला तो सदर थाना के जेएसआई संजीव कुमार रजक और मनीष कुमार झा ने पटना का रुख किया, लेकिन रास्ते में दुर्घटना में संजीव की मौत हो गयी. इसके बाद पुलिस टीम को वापस लौटना पड़ा. अगर दुर्घटना में संजीव की मौत नहीं होती तो संभावना थी कि डाका कांड का अंतिम रूप से उद्भेदन हो जाता. हालांकि अभी भी पुलिस टीम मिले सुराग के आधार पर कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
चावल व्यवसायी डाका कांड: साहेबगंज व पटना से जुड़ा है तार
चावल व्यवसायी डाका कांड: साहेबगंज व पटना से जुड़ा है तार पूर्णिया. गुलाबबाग में घटित चावल व्यावसायिक डाका कांड से अब न केवल परदा उठता जा रहा है बल्कि अपराधियों के ठिकाने तक पुलिस की छापेमारी जारी है. घटना के तत्काल बाद चावल व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता के प्रतिष्ठान में लूटे गये 30.50 लाख रुपये में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement