27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ करमा पूजा संपन्न

हर्षोल्लास के साथ करमा पूजा संपन्न पूर्णिया. वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से आयोजित आदिवासियों की दो दिवसीय करमा पूजा रविवार को संपन्न हो गयी. स्थानीय बक्साघाट स्थित बाबा तिलकामांझी छात्रावास परिसर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक भाग्य देवता की पूजा कर उनसे प्रसन्न रहने की प्रार्थना की. भाग्य देवता को प्रसन्न करने के लिए […]

हर्षोल्लास के साथ करमा पूजा संपन्न पूर्णिया. वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से आयोजित आदिवासियों की दो दिवसीय करमा पूजा रविवार को संपन्न हो गयी. स्थानीय बक्साघाट स्थित बाबा तिलकामांझी छात्रावास परिसर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक भाग्य देवता की पूजा कर उनसे प्रसन्न रहने की प्रार्थना की. भाग्य देवता को प्रसन्न करने के लिए पूर्णिया एवं कटिहार जिला से नृत्य कलाकारों की छह मंडलियों को बुलवाया गया था. कलाकारों ने अलग-अलग समूह में पारंपरिक नृत्य कर न केवल देवता के प्रति आस्था दिखायी बल्कि दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर वनवासी कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष परमेश्वर मुर्मू ने बताया कि करमा आदिवासियों का महत्वपूर्ण पर्व है. इस पर्व में भाग्य देवता की पूजा कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है. जिससे देवता प्रसन्न होकर लोगों को समृद्धि व शांति का आशीर्वाद देते हैं. बताया कि अहंकार से धन का क्षय होता है और देवता से इससे मुक्ति का आशीर्वाद मांगा जाता है. इस दौरान नृत्य मंडली की ओर से ‘ कराम अखाड़ा ‘ नृत्य का आयोजन किया जाता है. बताया कि नृत्य मंडली में कटिहार जिला के फलका, कोढ़ा एवं पूर्णिया जिला के केनगर, मीरगंज, बनमनखी एवं धमदाहा के कलाकार शामिल हुए. करमा पूजा में सदर विधायक विजय खेमका भी शामिल हुए. इस मौके पर वनवासी कल्याण आश्रम के जिला सचिव प्रदीप मित्रुका, विभाग संगठन मंत्री विकास सोरेन, नगर अध्यक्ष अरुण संचेती, प्रदेश हित रक्षा प्रमुख रामजी हेंब्रम, प्रदेश महामंत्री श्याम तापडि़या, पूर्व राज्य जनजाति आयोग के अध्यक्ष बाबुलाल टुडू, प्रदेश महिला प्रमुख ललिता मुर्मू के अलावा सूरज सोरेन, सुशील टुडू, जितेंद्र मुर्मू, संजय किस्कू, संतोष मुर्मू, खेलकूद प्रमुख जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. फोटो:- 13 पूर्णिया 22,23परिचय:- 22,23 -कराम अखाड़ा नृत्य करते आदिवासी मंडली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें