10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप की बैठक: कृषि व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के नर्दिेश

जिप की बैठक: कृषि व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के निर्देश प्रतिनिधि, पूर्णिया जिला परिषद के सभागार में सोमवार को आयोजित सामान्य बैठक में कृषि व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये गये. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिप अध्यक्ष सुनीता सिंह ने प्रखंड स्तर पर कृषि व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने […]

जिप की बैठक: कृषि व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के निर्देश प्रतिनिधि, पूर्णिया जिला परिषद के सभागार में सोमवार को आयोजित सामान्य बैठक में कृषि व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये गये. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिप अध्यक्ष सुनीता सिंह ने प्रखंड स्तर पर कृषि व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने हेतु सिविल सर्जन व जिला कृषि पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा खाद-बीज वितरण व कृषि यंत्र के कार्यों को लेकर उदासीनता की शिकायतों को तत्काल दूर करें. सिविल सर्जन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया. प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक नहीं होने को लेकर जिप सदस्यों ने नाराजगी प्रकट की. डीडीसी राम शंकर ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को समय पर बैठक करने के निर्देश दिये. साथ ही जाति, आय एवं निवास प्रमाणपत्रों के निर्गत में तेजी लाने को कहा गया. कहा गया कि चुनाव से पूर्व ही जिले के सभी 246 पंचायतों में से 237 पंचायतों में राशि आवंटित कर दी गयी थी. आचार संहिता के समाप्ति के उपरांत अन्य 09 पंचायतों के विकास मद की राशि शीघ्र ही निर्गत कर दी जायेगी. डीडीसी श्री शंकर ने उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से पंचायत के कार्य योजना बना कर जिला परिषद सदस्य की उपस्थिति में बैठक आयोजित करने को कहा. साथ ही जिप सदस्यों के बकाये भत्ते की राशि का प्रतिवेदन भेजने को कहा गया. डीडीसी ने कहा कि योजनाओं के भौतिक प्रगति की समीक्षा अब तक नहीं की गयी है. योजनाओं के कार्यान्वयन को प्राथमिकता के आधार पर तैयार कर प्रस्ताव भेंजे. जिप सदस्यों ने प्रखंड के प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों को और अधिक मजबूत करने के सवाल पर सिविल सर्जन ने एक माह में व्यवस्था में सुधार का भरोसा दिलाया. रूपौली प्रखंड के मोहनपुर, विजय लालगंज एवं भौवा परवल में करीब 07 से 08 हजार भूमिहीन गरीबों के बासगीत परचा को लेकर चर्चा की गयी. कहा गया कि 40 वर्ष से गरीब घर बना कर रह रहे हैं. इन सभी बासगीत परचा निर्गत करने को लेकर डीडीसी ने प्रखंड के सीओ को संबंधित जमीन की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष हुमा फातिमा, सिविल सर्जन डाॅ एमएम वसीम, जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह, सभी जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख, बीडीओ व सीओ मौजूद थे. फोटो:- 07 पूर्णिया 20परिचय:- बैठक में उपस्थित जिप अध्यक्ष व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें