प्रधान शिक्षक विद्यालय से रहते हैं गायब बायसी. प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दुधामनी टोला सूड़ी गांव में शुक्रवार को बड़ा ही अजब नजारा देखने को मिला.शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर मध्याह्रन भोजन तक में भारी अनियमितता देखने को मिली.शुक्रवार को 10 बज कर 45 मिनट में प्राथमिक विद्यालय दुधामनी पहुंचने पर देखा गया कि कुल 3 शिक्षकों में से 01 शिक्षक जहांगीर आलम विद्यालय के ऑफिस के सामने बैठे हुए थे.जहां महज 3बच्चे ही विद्यालय आये थे.जिसमें शादाब कक्षा 4, खुर्शीद आलम कक्षा 4 एवं शमसीर आलम कक्षा 5 के बच्चे बैठे हैं.प्रधान शिक्षक थे नदारत शिक्षक जहांगीर आलम ने बताया कि प्रधानाध्यापक अबुल कासीम है जो किशनगंज से आते हैं. प्रभार किसी को नहीं दिया गया है. शमशीर आलम कक्षा 5 के बच्चों ने बताया कि 5 से 6 महीने में 14 से 15 दिन विद्यालय में भोजन मिला है. बच्चों एवं शिक्षकों की शिकायात है कि प्रधानाध्यापक अबुल कासीम एवं रजिया शाहीन विद्यालय से बराबर गायब रहते हैं . एक दिन आकर बांकी दिनों का हाजिरी बना लेते हैं. पड़ोसी के घर बनता है एमडीएमसबसे बड़ी बात यह सामने आयी कि मध्याह्न भोजन विद्यालय में नहीं पका कर, विद्यालय से दूर मुस्तरी नामक एक पड़ोसी के घर पर पकाया जाता है . ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक नियमित नहीं आते हैं प्रधानाध्यापक की मनमानी की वजह से विद्यालय में बच्चे भी बहुत कम आते हैं. कहते हैं अधिकारी प्रधान शिक्षक के गायब रहने एवं मध्याह्न भोजन के पड़ोसी के घर बनने से संबंधित मामलों की जांच होगी.जांच में सत्यता पायी गयी तो आवश्यक कड़ी कार्रवाई होगी.भगवान झा,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बायसीफोटो : 6 पूर्णिया 6परिचय: विद्यालय में उपस्थित बच्चे.
BREAKING NEWS
प्रधान शक्षिक वद्यिालय से रहते हैं गायब
प्रधान शिक्षक विद्यालय से रहते हैं गायब बायसी. प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दुधामनी टोला सूड़ी गांव में शुक्रवार को बड़ा ही अजब नजारा देखने को मिला.शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर मध्याह्रन भोजन तक में भारी अनियमितता देखने को मिली.शुक्रवार को 10 बज कर 45 मिनट में प्राथमिक विद्यालय दुधामनी पहुंचने पर देखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement