15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक सरोकार व जिंदगी बचाने की मुहिम से जुड़ा है मैक्स 7

सामाजिक सरोकार व जिंदगी बचाने की मुहिम से जुड़ा है मैक्स 7 प्रतिनिधि, पूर्णियासांस तोड़ती जिंदगी और जिंदगी की अंतिम लड़ाई की जद्दोजहद में शामिल लोगों के लिए जिला मुख्यालय स्थित मैक्स 7 अस्पताल नयी उम्मीदें लेकर आया है. यहां पेशे के साथ सामाजिक सरोकार जुड़ा है, तो जिंदगी बचाने की मुहिम से भी देश […]

सामाजिक सरोकार व जिंदगी बचाने की मुहिम से जुड़ा है मैक्स 7 प्रतिनिधि, पूर्णियासांस तोड़ती जिंदगी और जिंदगी की अंतिम लड़ाई की जद्दोजहद में शामिल लोगों के लिए जिला मुख्यालय स्थित मैक्स 7 अस्पताल नयी उम्मीदें लेकर आया है. यहां पेशे के साथ सामाजिक सरोकार जुड़ा है, तो जिंदगी बचाने की मुहिम से भी देश के जाने-माने डॉक्टर जुड़े हुए हैं. हाल के दिनों में जब डॉक्टर और आम लोगों के बीच दूरियां बढ़ी हैं, इस फासले को कम करने के लिए डाॅ मुकेश कुमार के नेतृत्व में डॉक्टरों की पूरी टीम ने मैक्स 7 को मूर्त रूप प्रदान किया है. स्थापना के चंद महीने में ही यह उत्तर बिहार के लिए नायाब तोहफा के रूप में उभर कर सामने आया है. कार्डियोलॉजी की सेवा यहां आरंभ हो चुकी है, तो न्यूरो सर्जरी की सुविधा के बाद मैक्स 7 में स्वास्थ्य जगत में एक नये अध्याय की शुरुआत होने वाली है. सामाजिक सरोकार की उपज है मैक्स 7कहते हैं कि महत्वपूर्ण यह नहीं है कि आपने समाज से पाया क्या, महत्वपूर्ण यह है कि आपने समाज को दिया क्या है. समाज में वही लोग जाने जाते हैं, जिनका समाज में अवदान होता है. इसी मंशा, प्रतिबद्धता और इच्छाशक्ति के साथ शहर के कुछ जाने-माने चिकित्सक व शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के उद्देश्य से मैक्स 7 की शुरुआत की है. मैक्स 7 के पीछे पूरी तरह सामाजिक सरोकार की उपज है. यह बात इससे भी प्रतीत होता है कि मैक्स 7 का संचालन प्रबंधकों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है. उम्मीदों को लगने लगे हैं पंख चिकित्सा जगत में पूर्णिया की अलग पहचान है, लेकिन अब तक कोसी और सीमांचल के लोग सुपर स्पेशलियटी की सुविधा से वंचित थे. मैक्स 7 के जरिये इसी सुपर स्पेशलियटी के सपने को साकार करने की कोशिश की गयी है. अब तक अक्सर होता यह था कि सुपर स्पेशलियटी के लिए मरीज सिलीगुड़ी या पटना पहुंचने से पहले दम तोड़ देते थे. पूर्णिया में स्पेशलियटी की सुविधा तो थी, लेकिन सुपर स्पेशलियटी नहीं थी. मैक्स 7 द्वारा अब तक 600 से अधिक आपातकालीन मरीजों को सुपर स्पेशलियटी की सुविधा उपलब्ध करा उनकी जान बचायी गयी है. जाहिर है कि अपने ही शहर में या पास के शहर में वह तमाम सुविधा उपलब्ध है, जो अब तक 200 से 300 किलोमीटर दूर उपलब्ध थी. खास बात यह है कि सुपर स्पेशलियटी की सुविधा मिलने के बाद दो महीने में शहर के किसी नर्सिंग होम में किसी तरह की तोड़-फोड़ या अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है. कार्डियो व न्यूरो सुविधा से बदलेगी दुनिया मैक्स 7 अस्पताल में कार्डियोलॉजी की ओपीडी सेवा आरंभ हो चुकी है. यहां देश के जाने-माने डीएम कार्डियोलॉजी डाॅ वैभव विकास अपनी सेवा दे रहे हैं. मार्च तक कैथलैब आरंभ होने की संभावना है. इसके बाद हृदय रोग से जुड़े जटिल से जटिल ऑपरेशन यहां संभव हो सकेेंगे. नये साल में न्यूरो सर्जरी की भी सुविधा मैक्स 7 में उपलब्ध होगी, जिसके लिए देश के जाने-माने न्यूरो सर्जन पीजीआइ चंडीगढ़ से जुड़े रहे डाॅ तेनजिंग गुरमु अपनी सेवा देंगे. मैक्स 7 के कार्यपालक निदेशक डाॅ मुकेश कुमार ने बताया कि कार्डियो के बाद न्यूरो सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तर बिहार की दशा और दिशा बदल जायेगी. बताया कि मैक्स 7 में आधुनिक सुविधा से लैस आठ बिस्तर का आइसीयू है, जबकि नवजात बच्चों के लिए भी एनआइसीयू की आधुनिक व्यवस्था मौजूद है. आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ब्लड बैंक मैक्स 7 में आधुनिक सुविधाओं से लैस ब्लड बैंक की स्थापना की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जिला मुख्यालय में दो ब्लड बैंक एक सदर अस्पताल और दूसरा रेडक्रॉस में स्थित है, जो मरीजों की संख्या के अनुपात में नाकाफी साबित होता रहा है. मैक्स 7 में आधुनिक स्तर का ब्लड बैंक स्थापित किया जा रहा है. न्यूरो सर्जरी के लिहाज से भी ब्लड बैंक का स्थापित होना आवश्यक है. खास बात यह है कि पूर्णिया में पहली बार मैक्स 7 में ब्लड सेपरेटर लगाया जा रहा है, जो डेंगू के रोगियों के लिए वरदान साबित होगा. राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सक दे रहे हैं सेवा मैक्स 7 इस लिहाज से भी कुछ हट कर है कि यहां के सभी विभाग में राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सक अपनी अपनी सेवा दे रहे हैं. सभी चिकित्सकों का न केवल शैक्षणिक पृष्ठभूमि विशिष्ट प्रकार का है, बल्कि देश के जाने-माने अस्पतालों में वे अपनी सेवा दे चुके हैं. मैक्स 7 के निदेशक(मीडिया) अमित सिन्हा ने बताया कि कार्डियोलॉजी में एम्स के डाॅ वैभव विकास अपनी सेवा दे रहे हैं, जो गौरव की बात है. वहीं पीजीआइ चंडीगढ़ से आये डाॅ कुशल आइसीयू इंचार्ज हैं. बीएचयू से एमएस आर्थो डाॅ प्रशांत प्रियदर्शी को घुटना प्रत्यारोपण में महारथ हासिल है. देश के जाने-माने सर्जन डाॅ वसीर अली और फिजिशियन डाॅ कृष्ण मोहन भी अपनी सेवा मैक्स को दे रहे हैं. डाॅ प्रजेश सिंह और अतीकुर रहमान जैसे जाने-माने चिकित्सक अपने प्रांत को छोड़ कर कोसी और सीमांचल की उम्मीद को संजोने में जुटे हुए हैं. फोटो:- 05 पूर्णिया 17,18,19परिचय:- 17- मैक्स 7 का मुख्य भवन18- मैक्स 7 का एनआइसीयू 19- मैक्स 7 का आइसीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें