चावल व्यवसायी डाका कांड का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार मजदूर सप्लायर व कैशियर बना मुखबिर एक दिन पहले निजाम ने की थी रेकी 30 लाख रुपये की हुई थी लूट नहीं हो सकी रुपये की बरामदगी प्रतिनिधि, पूर्णिया मंगलवार देर रात सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग मंडी में चावल व्यवसायी के प्रतिष्ठान में हुए डाका कांड का उद्भेदन पूर्णिया पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधियों में गुलाबबाग इमली टोला का कंचन ऋषि, सोनू चौधरी व कसबा थाना क्षेत्र के फतेहपुर का मो निजाम है. प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि घटना के उपरांत गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों के हुलिये के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त कंचन ऋषि को गिरफ्तार किया. जिससे पूछताछ के क्रम में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए यह जानकारी दिया कि घटना से एक दिन पूर्व घटनास्थल की रेकी उसने की थी.मजदूर, सप्लायर व कैशियर ने दी रुपये की सूचनाएसपी श्री तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी निजाम मंडी में मजदूर सप्लायर हैं. जबकि सोनू चौधरी घटनास्थल के पड़ोस के मक्का व्यवसायी संजय गुप्ता के प्रतिष्ठान में कैशियर है. दुकान में रुपये होने की सूचना निजाम व सोनू चौधरी ने अपराधियों को दी थी. निजाम व सोनू को लूटकांड के बाद एक लाख रुपये देने की बात हुई थी. इसके उपरांत अपराधियों ने योजना बना कर घटना को अंजाम दिया. बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस लूट की घटना में संलिप्त 06 अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है. इसके अलावा लूट के रकम की भी बरामदगी हेतु सघन छापेमारी जारी है. एसपी ने बताया कि लूटकांड के उद्भेदन पूरी तरीके से वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर किया गया. सोनू था मुख्य लाइनर एसपी ने बताया कि चावल व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता के प्रतिष्ठान डी 05 के बगल में डी-06 मक्का व्यवसायी संजय गुप्ता का प्रतिष्ठान है. सोनू उसके प्रतिष्ठान में कैशियर का काम कर रहा था. योजना यह बनी थी कि सोनू द्वारा रुपये से भरा बैग जैसे ही डी 06 में सुपुर्द किया जायेगा मजदूर सप्लायर निजाम उस पर नजर रखेगा और अपराधियों को इसकी सूचना देगा. मंगलवार को ऐसा ही हुआ और अपराधियों को सूचना दे दी गयी. सनद रहे कि मंगलवार को रात्रि करीब 2.30 बजे गुलाबबाग मंडी स्थित चावल व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता के प्रतिष्ठान में लगभग एक दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 30 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था.एसडीपीओ के नेतृत्व में हुआ था टीम का गठन घटना के उद्भेदन हेतु एसपी द्वारा सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में 13 सदस्यीय टीम गठित की गयी थी. गिरफ्तारी अभियान में सदर एसडीपीओ राज कुमार साह, केहाट थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, बायसी थानाध्यक्ष टीपी सिंह, सदर थानाध्यक्ष उदय कुमार, सहायक खजांची थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष अरविंद कुमार, मरंगा थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार, डगरूआ थानाध्यक्ष मनीष कुमार, रौटा थानाध्यक्ष विधान चंद्र, श्रीनगर थानाध्यक्ष फिराज आलम, सदर थाना के अनि वरूण गोस्वामी, संजीव कुमार रजक, तकनीकी शाखा के रूपेश कुमार, आदित्य कुमार एवं रोहित कुमार के अलावा एक दर्जन सशस्त्र बल शामिल थे. फोटो: 04 पूर्णिया 21परिचय: गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसपी निशांत कुमार तिवारी.
BREAKING NEWS
चावल व्यवसायी डाका कांड का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार
चावल व्यवसायी डाका कांड का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार मजदूर सप्लायर व कैशियर बना मुखबिर एक दिन पहले निजाम ने की थी रेकी 30 लाख रुपये की हुई थी लूट नहीं हो सकी रुपये की बरामदगी प्रतिनिधि, पूर्णिया मंगलवार देर रात सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग मंडी में चावल व्यवसायी के प्रतिष्ठान में हुए डाका कांड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement