आवासीय विद्यालय में हुई छात्र की मौत प्रतिनिधि, धमदाहा.प्रखंड के मोगलिया पुरंदाहा स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय के प्रथम वर्ग के छात्र सुनील कुमार मुर्मू की मौत बुधवार की देर रात हो गयी. मृतक बड़हरा कोठी प्रखंड के सिरसिया निवासी बबलू मुर्मू का पुत्र बताया जाता है. मौत के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. विद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार देर रात सुनील के सिर में तेज दर्द हुआ था, जो तत्काल मालिश के बाद ठीक भी हो गया था. लेकिन सुबह उसकी लाश मिली. घटना की सूचना पाकर एसडीएम पवन कुमार मंडल समेत अन्य अधिकारियों ने विद्यालय पहुंच कर मामले की जानकारी ली. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि देर रात लगभग 02:30 बजे सुनील ने बताया कि उसके सिर में दर्द हो रहा है. साथी छात्रों द्वारा सुनील के सिर की मालिश की गयी और तेल लगा दिया गया. सुनील द्वारा बताया गया कि दर्द अब आराम है. उसके बाद उसके सभी साथी सो गये. सुबह जब सभी छात्र जगे और प्रार्थना में शामिल हुए तो उसमें सुनील शामिल नहीं था. छात्रों ने जब जाकर देखा तो अपने बिछावन पर सुनील मृत पाया गया. सूचना मिलते ही एसडीएम पवन कुमार मंडल, बीडीओ नवल किशोर ठाकुर, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, पूर्णिया कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, बीकोठी बीडीओ राजीव कुमार एवं सीओ निशांत कुमार एवं धमदाहा कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार, धमदाहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सदल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं धमदाहा दक्षिण के मुखिया मो शफीक, सरपंच संदीप कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य मधुलता देवी ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली. वहीं सुनील की मौत के बाद परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है. टिप्पणीमामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि ठंड के कारण या बीमारी के कारण छात्र की मृत्यु हुई है. अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, धमदाहा फोटो:- 03 पूर्णिया 16परिचय:- मृतक छात्र सुनील के साथ मां
आवासीय वद्यिालय में हुई छात्र की मौत
आवासीय विद्यालय में हुई छात्र की मौत प्रतिनिधि, धमदाहा.प्रखंड के मोगलिया पुरंदाहा स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय के प्रथम वर्ग के छात्र सुनील कुमार मुर्मू की मौत बुधवार की देर रात हो गयी. मृतक बड़हरा कोठी प्रखंड के सिरसिया निवासी बबलू मुर्मू का पुत्र बताया जाता है. मौत के कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement