चावल व्यवसायी के प्रतिष्ठान में 30 लाख की डकैती प्रतिनिधि, पूर्णिया गुलाबबाग मंडी स्थित एक चावल व्यवसायी के प्रतिष्ठान में हथियार के बल पर अपराधियों ने 30 लाख रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया. लगभग एक दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने मंगलवार को आधी रात के बाद लूट की घटना को अंजाम देकर चलते बने. डाकेजनी की घटना मंडी स्थित अमित कुमार-सुमित कुमार नाम के चावल प्रतिष्ठान डी 05 में रात्रि 01:45 से 02:15 बजे के बीच घटी बतायी जा रही है. प्रतिष्ठान के मालिक भागलपुर जिले के नारायणपुर के ओमप्रकाश गुप्ता हैं. वे पिछले एक दशक से मंडी में चावल का कारोबार कर रहे हैं. आधे घंटे तक चले इस घटनाक्रम में अपराधियों ने ओमप्रकाश गुप्ता व उसके पुत्र सुमित कुमार की जम कर पिटाई कर दोनों को रस्सी से बांध दिया. प्रतिष्ठान के एक अन्य उनके रिश्तेदार मनीष भी वहां मौजूद था. घटना के उपरांत सदर थाना पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गयी. इस मौके पर थानाध्यक्ष उदय कुमार सदल बल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ राजकुमार साह भी पहुंच कर पीड़ित व्यवसायी से गहन पूछताछ की. फिलहाल तीन लोगों को संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. घटना के संबंध में व्यवसायी श्री गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को मंडी में हाट रहने कारण देर संध्या तक के हुए चावल बिक्री के लगभग 21.50 लाख रुपये एवं पड़ोस के प्रतिष्ठान के व्यवसायी संजय के 8.50 लाख रुपये मिला कर 30 लाख रुपये प्रतिष्ठान के अंदर एक अलमीरा के लॉकर में रखा गया था. रात्रि भोजन के बाद दुकान के बरामदे पर वे खुद सोये हुए थे, जबकि उनका पुत्र सुमित व एक अन्य रिश्तेदार मनीष अंदर ग्रील बंद कर सो रहा था. इसी दौरान रात्रि करीब 01:45 बजे करीब एक दर्जन अपराधी हथियार से लैस होकर बाहर के गेट को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और उनकी पिटाई शुरू कर दी. हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने सुमित व मनीष से अंदर का ग्रील खुलवा लिया और तीनों से चार मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने उन्हें और उनके पुत्र को रस्सी से बांध दिया और अालमीरा की चाबी की मांगने लगा. अपराधियों से यह कह कर बचाव किया कि मालिक दुकान पर नहीं है, परंतु मारपीट के डर से मनीष ने मालिक की जानकारी उन लोगों को दी और मजबूरन चाबी देनी पड़ी. अपराधियों ने अलमीरा का लॉकर खोल कर लगभग 30 लाख रुपये निकाल लिया और पीछे के शटर का ताला खोल कर भाग गया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना रात्रि करीब 02:15 बजे सदर थाना पुलिस को दी गयी. पीड़ित व्यवसायी द्वारा घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी में जुट गयी है. कहते हैं एसपी गुलाबबाग मंडी स्थित चावल व्यवसायी लूटकांड में पुलिस को अहम सुराग मिला है. इस कांड में व्यवसायी के नजदीकी लोगों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कांड का जल्द ही उद्भेदन कर दिया जायेगा. निशांत कुमार तिवारी, एसपी, पूर्णिया फोटो:- 02 पूर्णिया 11 एवं 12परिचय:- 11- चावल व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता(बीच में) एवं उनके पुत्र सुमित व अन्य मनीष 12- इसी अलमीरा में रखे गये थे 30 लाख रुपये.
BREAKING NEWS
चावल व्यवसायी के प्रतष्ठिान में 30 लाख की डकैती
चावल व्यवसायी के प्रतिष्ठान में 30 लाख की डकैती प्रतिनिधि, पूर्णिया गुलाबबाग मंडी स्थित एक चावल व्यवसायी के प्रतिष्ठान में हथियार के बल पर अपराधियों ने 30 लाख रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया. लगभग एक दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने मंगलवार को आधी रात के बाद लूट की घटना को अंजाम देकर चलते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement