प्रखंड में गुरु गोष्ठी का आयोजन 12 एजेंडों का करें अनुपालन : पीओ प्रतिनिधि, बैसाप्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में शनिवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर सर्वशिक्षा अभियान के सहायक पीओ उज्ज्वल सरकार ने कहा कि शिक्षा के प्रति छात्राएं अधिक जागरूक हुई हैं और विद्यालयों में भी छात्राओं की उपस्थिति संतोषजनक रहती है. उन्होंने उपस्थित प्रखंड क्षेत्र के सभी 147 विद्यालयों के प्रधानों को शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित 12 एजेंडा का अनुपालन करने का निर्देश दिया. कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि छात्रों के विकास में शिक्षकों की जिम्मेवारी सबसे अधिक है.लिहाजा शिक्षकों को अपने दायित्वों का पालन करना चाहिए. बीइओ असफाक आलम ने छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सभी एजेंडों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. गुरु गोष्ठी में प्रखंड एमडीएम पदाधिकारी गौतम बैठा, गुणवत्ता शिक्षा पदाधिकारी मुंतसीर आलम, शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, आदिल अनवर, सालिम अनवर, असफाक आलम, कालीचरण ठाकुर, कैशर रजा आदि उपस्थित थे. फोटो: 29 पूर्णिया 1परिचय-गुरु गोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं शिक्षक. श्रीनगर प्रतिनिधि अनुसार, प्रखंड सीआरसी भवन परिसर में शनिवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ. बीइओ विमल कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित आयोजन में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मंसूर आलम थे.मौके पर डीइओ श्री आलम ने विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर कई निर्देश दिये.कहा कि नामांकित बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति, स्वच्छता, मीनू के अनुसार एमडीएम आदि आवश्यक है.कहा कि विद्यालयों प्रधान की जिम्मेवारी सबसे अधिक है.इसके अलावा शिक्षा समिति व अभिभावकों के भी दायित्व निर्धारित हैं.कहा कि जिन्हें दायित्वों का बोध नहीं है, उन्हें जागरूक करना होगा. इसी उद्देश्य से गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया है.उन्होंने प्रत्येक माह की 20 तारीख को सभी विद्यालयों में अभिभावकों की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया.कहा कि विद्यालय में एमडीएम का नियमित संचालन नहीं होने पर संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने गुणवत्ता का ख्याल रखने का भी निर्देश दिया.साथ ही नियमित रूप से निर्धारित रूटीन के तहत वर्ग संचालन का भी निर्देश दिया.मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय प्रधानों के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.फोटो: 29 पूर्णिया 2परिचय: गुरु गोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं शिक्षक.
BREAKING NEWS
प्रखंड में गुरु गोष्ठी का आयोजन
प्रखंड में गुरु गोष्ठी का आयोजन 12 एजेंडों का करें अनुपालन : पीओ प्रतिनिधि, बैसाप्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में शनिवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर सर्वशिक्षा अभियान के सहायक पीओ उज्ज्वल सरकार ने कहा कि शिक्षा के प्रति छात्राएं अधिक जागरूक हुई हैं और विद्यालयों में भी छात्राओं की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement