मृत होमगार्ड की विधवा को मिला चेक
धमदाहा : ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में मृतक संझाघाट खलीफा टोला निवासी होमगार्ड जवान जयप्रकाश यादव की विधवा फूल देवी को चार लाख का चेक प्रदान किया गया. चेक शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने अपने कार्यालय वेश्म में प्रदान किया.बताया जाता है कि स्व यादव पूर्णिया में तैनात थे.
गत जून माह में ऑटो से पूर्णिया जाने के क्रम में बहेलिया स्थान के समीप ऑटो पर पेड़ गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही होमगार्ड जवान की मौत हो गयी थी.चेक वितरण के मौके पर राजस्व कर्मचारी इंद्रमोहन सिंह, अंचल नाजिर अजय कुमार झा आदि मौजूद थे.