पूर्णिया : बिहार बंगाली समिति की स्थानीय शाखा की बैठक बुधवार को दुर्गाबाड़ी के सभागार में मनोज मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बंगला भाषी समुदाय के लोगों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने राज्य सरकार से स्कूल और कॉलेजों में बंगला शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति की मांग की.
साथ ही 12 एवं 13 दिसंबर को पटना में आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन की सफलता पर भी विमर्श किया गया. बैठक में वर्ष 2015-17 के लिए सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अमित कुमार घोष अध्यक्ष और तारा शंकर चटर्जी उर्फ टुट्टू सचिव चुने गये. जबकि भोलानाथ घोष, भानु सेन, दिलीप कुमार डे और काकुली सर्वाधिकारी को उपाध्यक्ष चुना गया.
वहीं सुभोजित दास कोषाध्यक्ष और सुचित्रो घोष, असित बरणकर, शंकर डे, स्वपन चक्रवर्ती, श्रीकांत घोष और गोपाल चक्रवर्ती को संयुक्त सचिव चुना गया. इसके अलावा 06 सहायक सचिव और 10 कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गये. वहीं डा केके घोष को एडवाइजरी कमेटी का मुख्य परामर्शदाता एवं एके बोस, संजय बनर्जी और असीम कर को परामर्शदाता चुना गया.