23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलिये के हाथ धान बेचने को मजबूर हैं किसान

बिचौलिये के हाथ धान बेचने को मजबूर हैं किसान पूर्णिया : जिला में अब तक सरकारी धान अधिप्राप्ति केंद्र खुलने की कवायद भी आरंभ नहीं हो सकी है. 25 नवंबर तक क्रय केंद्र खुलने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं दूसरी ओर जिला में अगता किस्म के धानों की कटाई लगभग संपन्न हो चुकी […]

बिचौलिये के हाथ धान बेचने को मजबूर हैं किसान

पूर्णिया : जिला में अब तक सरकारी धान अधिप्राप्ति केंद्र खुलने की कवायद भी आरंभ नहीं हो सकी है. 25 नवंबर तक क्रय केंद्र खुलने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं दूसरी ओर जिला में अगता किस्म के धानों की कटाई लगभग संपन्न हो चुकी है. इन खाली खेतों में किसान रबी फसलों की बुआई की तैयारी प्रारंभ कर चुके हैं.

रबी फसलों की बुआई के लिए पूंजी की जरूरतों की पूर्ति के लिए किसान तैयार धान बिचौलिये के हाथों बेचने को मजबूर हैं. डाटाबेस संधारित करने का मिला निर्देश बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड पटना के प्रबंधक निदेशक को सहयोग समितियां बिहार पटना के निबंधक अजय कुमार चौधरी ने पैक्सों, क्रेडिट की स्वीकृति के लिए बैंकों को आवश्यक तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया था, ताकि ससमय कैश क्रेडिट की स्वीकृति दिया जा सके.

गौरतलब है कि गत वर्ष कुल 29730.715 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी थी, जिसमें एसएफसी द्वारा सीधे किसान से 7442.194 मीट्रिक टन एवं पैक्सों द्वारा 22288.521 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी थी. इस एवज में किसानों को कुल 513585896.190 रुपये का भुगतान किया गया था.टिप्पणी-113 नवंबर के राज्य स्तरीय बैठक में धान अधिप्राप्ति केंद्र आरंभ होने की संभावित तिथि 25 नवंबर बतायी गयी थी. लेकिन लक्ष्य का अब तक आदेश प्राप्त नहीं हुआ है.

लक्ष्य का आदेश मिलते ही खरीद की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी. इसके लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है.वीरेंद्र ठाकुर, प्रबंध निदेशक, जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक लिमिटेड अधिप्राप्ति की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है लक्ष्य आते ही धान खरीद प्रारंभ हो जायेगा.

धान अधिप्राप्ति के लिए सक्षम पैक्सों का चयन होगा और उसे पांच-पांच लाख का कैश क्रेडिट दिया जाना है. इन कार्यों में किसानों की शिकायतों पर शीघ्र विचार किया जायेगा. अली रजा, चेयरमैन, जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक लिमिटेड फोटो:- 21 पूर्णिया 15-अली रजा 16-वीरेंद्र ठाकुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें