बाइक की ठोकर से दो जख्मी
रूपौली : चांद मार्केट के पास रूपौली बस स्टैंड बैरियर स्टाफ सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद घायल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि बस स्टैंड स्टाफ संतोष मालाकार एक गाड़ी वाले को रसीद दे रहा था.
इसी बीच भवानीपुर तरफ से आ रहे एक बाइक चालक ने श्री मालाकार को ठोकर मार दिया. इस घटना में श्री मालाकार के अलावा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. वहीं बाइक चालक बाइक छोड़ फरार हो गया. फोटो: 18 पूर्णिया 43परिचय: घायल