विधायक ने किया छठ घाट पर श्रमदान
पूर्णिया : स्वच्छ भारत अभियान के तहत सदर विधायक विजय खेमका ने छठ महापर्व के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ जीरोमाईल, गुलाबबाग, 72 आर.डी. घाट, पुरानी हाट, शिव मंदिर घाट तथा ततमा टोला छठपोखर पर सफाई अभियान में हिस्सा लिया.श्री खेमका ने पूर्णिया शहर एवं पूर्व प्रखंड के घाटों का मुआयना कर व्यवस्था का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के उपरांत विधायक ने कहा कि हर वर्ष छठ घाटों की सफाई की जाती है परंतु घाटों की स्थति दयनीय है, घाटों की साफ-सफाई रख-रखाव की निरंतर आवश्यकता है. ताकि भविष्य में घाट सुंदर एवं सुरक्षित रहे.उन्होंने इस कार्य में सामाजिक संगठनों से सहयोग की अपील की और छठ महापर्व पर शुभकामनाएं दी. फोटो: 15 पूर्णिया 43परिचय: सफाई अभियान में शामिल विधायक विजय खेमका