दो बसों की टक्कर में 23 घायल, 04 गंभीर धमदाहा. रूपौली-धमदाहा एसएच पर सोमवार को ढ़ोकवा मोड़ के समीप दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 23 लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रशासन द्वारा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मुन्नी देवी, उर्मिला देवी, डोली देवी व गीता देवी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. शेष का इलाज रेफरल अस्पताल में ही जारी है. घटना के बाद दोनों चालक वाहन छोड़ फरार हो गये. जानकारी अनुसार कौशल्या ट्रेवल्स (बीआर11बी/7377) रूपौली से पूर्णिया की ओर जा रही थी. इसी क्रम में पूर्णिया से भागलपुर की ओर जा रही बाबा डिलक्स बस (बीआर11एम/2508) से ढ़ोकवा मोड़ के समीप उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के वक्त बाबा डिलक्स की रफ्तार काफी अधिक थी. मोड़ पर बस के अचानक मुड़ने के कारण घटना घटी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों में मो उमर, साध्वी देवी, हरिनंदन यादव, प्रमीला देवी, अभिषेक कुमार, राजेंद्र यादव, ललिता देवी, मो फिरोज, भोलिया देवी, मोना कुमारी, सुप्रिया कुमारी, द्रोपदी देवी, नीतू कुमारी, मिथिलेश महतो, अभिषेक कुमार, सुधाकर रंजन व विजय कुमार शामिल हैं. बाद में एसडीओ पवन कुमार मंडल तथा बीडीओ नवल किशोर ठाकुर ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि दोनों बसों को जब्त कर लिया गया है. फोटो : 9 पूर्णिया 24परिचय : दुर्घटनाग्रस्त बस
BREAKING NEWS
दो बसों की टक्कर में 23 घायल, 04 गंभीर
दो बसों की टक्कर में 23 घायल, 04 गंभीर धमदाहा. रूपौली-धमदाहा एसएच पर सोमवार को ढ़ोकवा मोड़ के समीप दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 23 लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रशासन द्वारा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement