बायसी: राजद ने बचायी सीट, निर्दलीय ने किया कमाल पूर्णिया. बायसी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी सीट बचाने में सफलता हासिल की है. इस सीट पर राजद के अब्दुस सुबहान ने निर्दलीय विनोद कुमार को 38 हजार 740 मतों से पराजित किया. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अजीजुर रहमान पांचवें स्थान पर रहे, जबकि तीसरे स्थान पर जन अधिकार पार्टी के सैयद रूकनुद्दीन अहमद रहे, जिन्हें 21 हजार 404 मत प्राप्त हुआ. बहुचर्चित ओवैसी की पार्टी एआइएमइएम के गुलाम सरवर चौथे स्थान पर रहे. सबसे हैरतअंगेज सफलता निर्दलीय विनोद कुमार को हासिल हुई है. गौरतलब है कि श्री कुमार पूर्व में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े थे और पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. खास बात यह रही कि श्री सुबहान ने जो पहले राउंड में अपनी बढ़त कायम की, वह अंतिम राउंड तक जारी रहा. इस प्रकार श्री सुबहान सातवीं बार विधानसभा के लिए चुने गये हैं. कुल मतदाता- 2,46,559डाले गये मत- 1,56,160नोटा- 5160अवैध मत- 27प्रत्याशी वार मतों का विवरण ——————-1. अब्दुस सुबहान(राजद)- 67,0222. विनोद कुमार(निर्दलीय)- 28,2823. सैयद रूकनुद्दीन अहमद(जअपा)- 21,4044. गुलाम सरवर(एआइएमइएम)- 16,7235. अजीजुर रहमान(रालोसपा)- 95736. खुर्शीद आलम(निर्दलीय)- 33617. मुकेश कुमार यादव(सपा)- 28758. रिजवान अहमद नूरी(आइइएमसी)- 25599. हारूण रसीद(बीएसपी)- 147410. अब्दुल मतलीब हमराज(एनसीपी)- 113211. प्रभात रंजन कुमार ज्योति(गरीब जनता दल)- 95512. ब्रजकिशोर ठाकुर(फॉरवर्ड ब्लॉक)- 800फोटो:- 08 पूर्णिया 12 एवं 19परिचय:- 12- विजयी प्रत्याशी अब्दुस सुबहान 19- निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार
BREAKING NEWS
बायसी: राजद ने बचायी सीट, नर्दिलीय ने किया कमाल
बायसी: राजद ने बचायी सीट, निर्दलीय ने किया कमाल पूर्णिया. बायसी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी सीट बचाने में सफलता हासिल की है. इस सीट पर राजद के अब्दुस सुबहान ने निर्दलीय विनोद कुमार को 38 हजार 740 मतों से पराजित किया. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अजीजुर रहमान पांचवें स्थान पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement