हर चौक चौराहे पर एग्जिट पोल की चर्चा टीकापट्टी.
रूपौली : प्रखंड क्षेत्र के हर चौक-चौराहे पर विधानसभा निर्वाचन 2015 के मतदान के बाद एग्जिट पोल की चर्चा है. मतदान के बाद बाजारों में लोगों की चहल-पहल बढ़ी है तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लोग नजर आने लगे हैं. सड़कों पर भी आम दिनों की तरह वाहन नजर आने लगे हैं. सरकारी कार्यालयों में शुक्रवार को थोड़ी चहल-कदमी दिखी.
लेकिन चुनावी बुखार से लोग हर जगह प्रभावित नजर आये. लिहाजा जीत-हार के कयास लगाये जा रहे हैं और सरकार बनने पर भी चर्चा हो रही है. यह आलम चुनाव परिणाम तक बने रहने की संभावना है.