बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपट: शिबू सोरेन धमदाहा. बिहार में शिक्षा-व्यवस्था चौपट हो गयी है. बिहार के लोग परिवर्तन चाहते हैं. हमारी सरकार बनी तो गरीबों को उनका हक मिलेगा. उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोरचा सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कही. वे बरदेला हाइस्कूल मैदान में झामुमो प्रत्याशी तहमूल हुसैन के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री सोरेन ने कहा कि धमदाहा क्षेत्र में वांछित विकास नहीं हुआ, बल्कि विकास के नाम पर ढिंढोरा पीटा जा रहा है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र में राजग की सरकार बनी तो गरीबों की थाली से दाल और प्याज गायब हो गया और बिहार में राजग की सरकार बनी तो गरीब की थाली से चावल भी गायब हो जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादा के अनुसार काला धन देश में नहीं आया और गरीबों के खाते में 10-20 लाख रुपये देने का भरोसा दिया था, लेकिन खाता में 10-20 रुपया भी नहीं आया. कहा कि नीतीश कुमार राज्य में पुन: जंगलराज लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. मौके पर हाजी हुसैन अंसारी, शशि रमण सिंह आदि मौजूद थे. फोटो:- 2 पूर्णिया 43परिचय:- सभा को संबोधित करते शिबू सोरेन
बिहार में शक्षिा व्यवस्था चौपट: शिबू सोरेन
बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपट: शिबू सोरेन धमदाहा. बिहार में शिक्षा-व्यवस्था चौपट हो गयी है. बिहार के लोग परिवर्तन चाहते हैं. हमारी सरकार बनी तो गरीबों को उनका हक मिलेगा. उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोरचा सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कही. वे बरदेला हाइस्कूल मैदान में झामुमो प्रत्याशी तहमूल हुसैन के समर्थन में चुनावी सभा को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement