स्वार्थ के लिए गले मिले हैं बड़े और छोटे भाई : उपेंद्र धमदाहा/डगरूआ. 15 साल में पहले लालू और 10 सालों में नीतीश ने बिहार का बेड़ा गर्क कर दिया है, और अब टू जी वालों की गोद में बैठ गये हैं. बड़े और छोटे भाई का मिलन केवल स्वार्थ के लिए हुआ है. दोनों अपनी राजनीतिक कैरियर बचाने में जुटे हैं, विकास से इनका कोई नाता नहीं है. उक्त बातें केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को चुनावी सभा के दौरान कही. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से बनी सड़कों के शिलापट्ट पर अपना नाम गुदवाने तक से गुरेज नहीं किया. श्री कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1. 25 करोड़ का पैकेज देकर बिहार से किया अपना वादा पूरा किया. लेकिन दोनों भाई दुष्प्रचार कर रहे हैं. वास्तव में इनकी नीयत पैसे को डकार जाने की है. मंत्री ने कहा कि बिहार के विकास का आकलन कांग्रेस के 40 व लालू-नीतीश के 25 वर्षों के शासनकाल को जोड़ किया जाना चाहिए, क्योंकि अब सभी एक साथ हैं. कहा कि बिहार के विकास के लिए सूबे में एनडीए की सरकार बनना आवश्यक है. केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होगी तो आरोप-प्रत्यारोप नहीं चलेगा और विकास कार्यों को भी गति मिलेगी. कहा कि जात-पात और धर्म की बात करने वाले समाज को बांट तो सकते हैं, लेकिन विकास नहीं कर सकते. महागंठबंधन के लोग समाज को बांटने में ही यकीन रखते हैं. केंद्रीय मंत्री श्री कुशवाहा ने डगरूआ प्रखंड के विश्वासपुर में बायसी प्रत्याशी अजीजुर रहमान के पक्ष में मतदान की अपील की. मौके पर पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सीमा सक्सेना, डा नूर हसन आलम, राजीव जायसवाल, बद्री नारायण मेहता, हाजी जफर, रमेश कुशवाहा, राजा गांगुली, सौरभ झा आदि मौजूद थे. वही धमदाहा में बीएनसी कॉलेज के पुराने परिसर में प्रखंड अध्यक्ष विमल दास की अध्यक्षता तथा अरुण चौधरी के संचालन में आयोजित सभा के दौरान पार्टी प्रत्याशी शिवशंकर ठाकुर उर्फ शंकर आजाद के पक्ष में मतदान का आह्वान किया. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अफजल इमाम, सचिव सीमा सक्सेना, पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, अनुज कुशवाहा, नीरज मेहता आदि मौजूद थे. फोटो : 27 पूर्णिया 15परिचय : धमदाहा में केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते कार्यकर्ता
BREAKING NEWS
स्वार्थ के लिए गले मिले हैं बड़े और छोटे भाई : उपेंद्र
स्वार्थ के लिए गले मिले हैं बड़े और छोटे भाई : उपेंद्र धमदाहा/डगरूआ. 15 साल में पहले लालू और 10 सालों में नीतीश ने बिहार का बेड़ा गर्क कर दिया है, और अब टू जी वालों की गोद में बैठ गये हैं. बड़े और छोटे भाई का मिलन केवल स्वार्थ के लिए हुआ है. दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement