तीन शराब दुकानों के लायसेंस हो सकते हैं रद्द
पूर्णिया : शहर के तीन विदेशी शराब दुकानों के लाइसेंस रद्द हो सकते हैं. इनमें लाइन बाजार स्थित दो एवं फोर्ड कंपनी की एक दुकान शामिल हैं. विदित हो कि दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को उत्पाद विभाग द्वारा शराब के दुकानों को रखने के आदेश दिये गये थे, इसके बावजूद सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शहर के तीन दुकानों में शराब की बिक्री करने की शिकायत मिली है.
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक मो असलम ने बताया कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी के शिकायत के आधार पर उक्त तीनों दुकान मालिकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. विभागीय प्रावधान के अनुसार दुकानों के लाइसेंस भी रद्द किये जा सकते हैं.
शराब की दुकानें शनिवार को रहेंगी बंदउत्पाद अधीक्षक मो असलम ने बताया कि मुहर्रम पर्व के मद्देनजर शनिवार को सभी देशी एवं विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेगी. उक्त दिन शराब की बिक्री के अलावा उसके सेवन पर भी प्रतिबंध रहेगा. इस दिन जो दुकानदार शराब बिक्री करते और जो लोग शराब पीते पकड़े जायेंगे उनके विरुद्ध विधि संगत कार्रवाई की जायेगी. फोटो : 23 पूर्णिया 35परिचय : जांच के लिए पहुंचे अधिकारी