11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के दिन तैनात रहेंगे चार कंपनी केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल

मतदान के दिन तैनात रहेंगे चार कंपनी केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल भवानीपुर. पांच नवंबर मतदान के दिन भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के चार कंपनियों को तैनात किया जायेगा. इसका मूल उद्देश्य भयमुक्त वातावरण में मतदान को संपन्न कराना है. आशय की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी डा अवतुल्य कुमार आर्य दी. उन्होंने […]

मतदान के दिन तैनात रहेंगे चार कंपनी केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल भवानीपुर. पांच नवंबर मतदान के दिन भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के चार कंपनियों को तैनात किया जायेगा. इसका मूल उद्देश्य भयमुक्त वातावरण में मतदान को संपन्न कराना है. आशय की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी डा अवतुल्य कुमार आर्य दी. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए प्रखंड क्षेत्र के कुल 90 मतदान केंद्रों को सात सेक्टरों में बांटा गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल मतदान की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे. बीडीओ डा आर्य ने बताया कि एक कंपनी में 100 पुलिस बल होते हैं अर्थात निर्वाचन को लेकर 400 जवान प्रखंड क्षेत्र में तैनात किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि सभी 90 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. निर्धारित समय के अनुसार पंक्ति में लगे सभी मतदाताओं को मतदान करने का मौका दिया जायेगा. बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पांच मॉडल बूथ बनाये गये हैं. जहां मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा होगी. मॉडल बूथ पर होगी विशेष सुविधाबीडीओ डा आर्य ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 90 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें बलदेव मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय सोनदीप, मध्य विद्यालय भेलवा, मध्य विद्यालय ब्रह्मज्ञानी एवं मध्य विद्यालय तेलियारी स्थित मतदान केंद्र को मॉडल बूथ बनाया गया है. मतदाताओं के लिए इन बूथों पर विशिष्ट सुविधा मुहैया करायी जायेगी. यहां मतदाताओं को कतार में खड़ा नहीं रहना होगा. उनके लिए बाकायता कुरसी लगायी जायेगी. बीडीओ बताया कि क्षेत्र के मॉडल मतदान केंद्रों पर शामियाना, दरी, कुरसी, पेयजल, दवा व पंखा की समुचित व्यवस्था होगी. प्रथम मतदान करने वाले मतदाताओं के स्वागत एवं शुभकामना के लिए उन्हें फूल या प्रमाण पत्र प्रदान करने पर विचार चल रहा है. तीन नवंबर को पहुंचेंगे मतदान कर्मी व बल बीडीओ डा आर्य ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी 90 मतदान केंद्रों पर तीन नवंबर तक ही पोलिंग एवं पेट्रोलिंग पार्टी की टीम पहुंच जायेगी. क्षेत्र में उड़नदस्ता एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल मतदान की निगरानी करेंगे. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. साथ ही शरारती तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी निगाह रहेगी. फोटो: 18 पूर्णिया 1परिचय: बीडीओ डा अवतुल्य कुमार आर्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें