15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाली समिति ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप

बंगाली समिति ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप पूर्णिया. बिहार बंगाली समिति की बैठक शुक्रवार को माधोपाड़ा बंगाली टोला में हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रदेश संयुक्त सचिव दिलीप दास ने की. बैठक में वर्तमान चुनावी परिवेश पर चर्चा हुई. बैठक में सदस्यों ने भाजपा पर बंगला भाषियों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया. संयुक्त […]

बंगाली समिति ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप पूर्णिया. बिहार बंगाली समिति की बैठक शुक्रवार को माधोपाड़ा बंगाली टोला में हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रदेश संयुक्त सचिव दिलीप दास ने की. बैठक में वर्तमान चुनावी परिवेश पर चर्चा हुई. बैठक में सदस्यों ने भाजपा पर बंगला भाषियों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया. संयुक्त सचिव श्री दास ने बैठक में कहा कि भाजपा की ओर से चुनावी घोषणा पत्र में शरणार्थी प्राधिकरण के गठन का जिक्र नहीं किया है, जो बिहार में बसे शरणार्थी बंगला भाषियों के साथ धोखा है. इसके अलावा पार्टी की ओर से इस समुदाय के एक भी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी 2015 को बेतिया में बंगला भाषियों के चिंतन शिविर में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बंगला भाषियों को राजनीतिक भागीदारी देने की बात कही थी. कहा कि पूर्णिया और कसबा विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं की एक बड़ी संख्या बंगला भाषी की है जो पार्टी के इस रवैये से क्षुब्ध हैं. इस स्थिति में इस समुदाय के लोग स्वतंत्र रूप से निर्णय लेंगे. बैठक में नवीन दास, स्वपन दास, जीवन दास, संजय दास, विनोद दास, निखिल दास, सुखमोहन दास, हरिपदो दास, चंदन दास, चितरंजन दास, सुभाष दास आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें