11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने रोका सड़क मरम्मती कार्य

ग्रामीणों ने रोका सड़क मरम्मती कार्यलगाया अनियमितता बरतने का आरोप जलालगढ़. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरा कठैली मोर के समीप सड़क मरम्मती कार्य में अनियमितता बरतने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध जताते हुए काम बंद करा दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि संवेदक द्वारा मरम्मती कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा […]

ग्रामीणों ने रोका सड़क मरम्मती कार्यलगाया अनियमितता बरतने का आरोप जलालगढ़. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरा कठैली मोर के समीप सड़क मरम्मती कार्य में अनियमितता बरतने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध जताते हुए काम बंद करा दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि संवेदक द्वारा मरम्मती कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. कार्य तभी करने दिया जायेगा, जब संवेदक योजना के अनुरूप कार्य करे. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक के समक्ष कई बार ग्रामीणों द्वारा विरोध जताया गया. लेकिन संवेदक बेपरवाह बना रहा. मरम्मत कार्य में सुधार नहीं किया गया. सिर्फ कोरम पूरा किया गया. लिहाजा ग्रामीणों ने एकजुट होकर निर्माण कार्य पर ही रोक लगा दी. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा अब तक कहीं भी योजना संबंधी बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. जबकि योजना के अनुसार, करीब चार किलोमीटर तक सड़क की मरम्मत की जानी है. इसके तहत डुमरा, हफनिया, कठैली तथा दनसार गांव तक कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया गया था, जो पिछले एक वर्ष से जर्जर अवस्था में है. ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से मरम्मती शुरू हुई, लेकिन इसे भी ढुलमुल तरीके से किया जा रहा है. ग्रामीणों ने संवेदक पर कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया. कार्य बंद कराने के उपरांत ग्रामीणों ने आशय की सूचना सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दी. जानकारी के अनुसार, सड़क की मरम्मती का काम सीमांचल कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है. कार्य में लापरवाही बरतते हुए कंपनी द्वारा घास और मिट्टी पर ही पीचिंग की जा रही थी. ग्रामीण बताते हैं कि पीचिंग के पहले अलकतरा या केमिकल ऑयल के स्थान पर ट्रैक्टर की सी-ऑयल पानी में मिला कर बिछा दी गयी. इससे ग्रामीण बिफर गये. मौके पर जयगोपाल विश्वास, प्रवीण उर्फ पप्पू, विजय कुशवाहा, सुधीर कुशवाहा, निखिल किशोर, लक्ष्मण यादव, प्रदीप यादव, रूपेश यादव, राजेश यादव, कमलेश्वरी यादव, ललित मंडल आदि मौजूद थे. कनीय अभियंता रामप्रवेश ने बताया कि कार्य आरंभ करने से पूर्व योजना बोर्ड लगाना अनिवार्य है. वही मरम्मती के दौरान सड़क में जहां भी गढ्ढे हैं, वहां से गिट्टी, मिट्टी निकाल कर उसमें ग्रेड टू या थ्री देना है. इसके बाद रोलिंग करके उसमें डस्ट डाल कर केमिकल ऑयल देने के उपरांत पीचिंग करनी है. कार्य में अगर इस प्रक्रिया का पालन नहीं होता है तो कार्य अपूर्ण माना जायेगा. मामले की जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी.फोटो : 8 पूर्णिया 4, 5परिचय : 4 – सड़क पर हो रहा मरम्मती कार्य5 – विरोध जताते ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें