जिला प्रशासन ने जारी किया चुनाव हेल्पलाइन, किया लोगों से सहयोग की अपील पूर्णिया. विधानसभा निर्वाचन को लेकर किसी भी प्रकार के आपत्ति, शिकायत, सुझाव अथवा सूचना उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने दूरभाष व टॉल फ्री नंबर जारी किया है. इसके तहत निर्वाचक नामावली, फोटो पहचान पत्र, बीएलओ, मतदान केंद्र आदि से जुड़े किसी भी प्रकार के शिकायत, सुझाव अथवा सूचना के लिए संपर्क किया जा सकता है. साथ ही इन नंबरों पर शिकायत अथवा आपत्ति के निबटारे की व्यवस्था भी की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी द्वारा प्राप्त शिकायतों का नियमित अवलोकन किया जायेगा. डीएम ने पूर्व में ही इसकी घोषणा की थी. जिला प्रशासन द्वारा व्यय अनुश्रवण कोषांग के लिए अलग से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. इन नंबरों पर मतदाता आदर्श आचार संहिता उल्लंघन सहित डराने-धमकाने अथवा मतदान के लिए नगद या उपहार आदि के प्रलोभन से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. साथ ही आम लोगों को इससे जुड़े फोटोग्राफ भी प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करने की व्यवस्था की गयी है. कोई भी व्यक्ति जिला के वेबसाइट ६६६. स्र४१ल्लीं. ु्रँ. ल्ल्रू. ्रल्ल अथवा व्हाट्स एप नंबर – 7260817111 पर फोटो व सूचना उपलब्ध करा सकता है. जानकारी देते डीएम श्री मुरूगन ने बताया कि प्राप्त सभी शिकायतों के निबटारे का प्रयास किया जायेगा, ताकि स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव कराया जा सके. उन्होंने आम लोगों से प्रशासन को इसके लिए सहयोग प्रदान करने की भी अपील की. यहां उपलब्ध करा सकते हैं सूचनाजिला स्तर पर गठित नियंत्रण कक्ष – दूरभाष संख्यासमाहरणालय स्थित समाधान केंद्र – 06454-241540,241541टॉल फ्री नंबर (जिला नियंत्रण कक्ष) – 18003456386 व्यय अनुश्रवण कोषांग – 18003456387विधानसभा स्तर पर नियंत्रण कक्ष – दूरभाष संख्यानिर्वाची पदाधिकारी (56- अमौर) – 06454 – 200056निर्वाची पदाधिकारी (57 – बायसी) – 06454 -200057निर्वाची पदाधिकारी (58 – कसबा) – 06454 – 240237निर्वाची पदाधिकारी (59 – बनमनखी) – 06454 – 226162निर्वाची पदाधिकारी (60 – रूपौली) – 06454 – 260000निर्वाची पदाधिकारी (61 – धमदाहा) – 06454 – 260001निर्वाची पदाधिकारी (62 – पूर्णिया) – 06454 – 240232
जिला प्रशासन ने जारी किया चुनाव हेल्पलाइन, किया लोगों से सहयोग की अपील
जिला प्रशासन ने जारी किया चुनाव हेल्पलाइन, किया लोगों से सहयोग की अपील पूर्णिया. विधानसभा निर्वाचन को लेकर किसी भी प्रकार के आपत्ति, शिकायत, सुझाव अथवा सूचना उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने दूरभाष व टॉल फ्री नंबर जारी किया है. इसके तहत निर्वाचक नामावली, फोटो पहचान पत्र, बीएलओ, मतदान केंद्र आदि से जुड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement