एसडीओ के छठ पूजा तक जमीन खाली कराने के आश्वासन के बाद टूटा जाम
धमदाहा: प्रखंड के बिसनपुर के सूर्यउग्गा में आदिवासी द्वारा महादलितों की कब्जाई जमीन को आज तक खाली नहीं कराये जाने से आक्रोशित महादलितों ने पूर्णिया-रूपौली राज्य मार्ग शुक्रवार को जाम कर दिया. लगभग छह घंटे तक रहा महाजाम एसडीओ द्वारा छठ पूजा तक जमीन खाली कराने के आश्वासन के बाद लगभग डेढ़ बजे के करीब समाप्त हुआ.
जानकारी के अनुसार अहले सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में महादलित महिला, पुरुष के साथ बच्चों ने मिल कर बिसनपुर चौक पर सड़क जाम करते हुए यातायात को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया. जाम कर रहे लोगों ने बताया कि उनकी जमीन पर आदिवासी पिछले जनवरी से ही डटे हुए हैं और प्रशासन द्वारा जमीन खाली कराने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. उन लोगों का साफ कहना था कि जब तक जमीन खाली नहीं करायी जायेगी, तब तक जाम नहीं हटाया जायेगा.
जाम के दौरान महादलितों द्वारा बिसनपुर चौक से बड़हारा जानेवाली सड़क बिसनपुर चौक से दियरा जाने वाली सड़क पर यातायात अवरुद्ध किया गया था. जाम की वजह से दर्जनों ट्रकों के साथ-साथ ट्रैक्टर, बस, टेंपो एवं निजी सवारी गाड़ियां लाइन में फंसी रही. जाम की वजह से बिसनपुर चौक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. बैंक कर्मियों एवं अन्य कार्यो से जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिन के लगभग दस बजे जाम स्थल पर धमदाहा बीडीओ राकेश कुमार के साथ धमदाहा थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु सदल बल पहुंच कर जाम हटाने की कोशिश की लेकिन जाम समर्थक बात मानने को तैयार ही नहीं थे. वे साफ शब्दों में कह रहे थे कि जब तक हमारी समस्या क ा कोई समाधान नहीं होगा जाम नहीं हटाया जायेगा. दोपहर लगभग 12 बजे धमदाहा एसडीओ अनिल तिवारी, डीसीएलआर राकेश रंजन, एसडीपीओ एसके प्रभात जाम स्थल पर पहुंच कर जाम कर रहे लोगों को समझाने का काम किया. लगभग एक घंटे तक उनलोगों को भी भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छठ पूजा तक जमीन खाली कराने के आश्वासन दिये जाने के बाद जाम करने वाले लोग जाम हटाने पर राजी हुए एवं लगभग डेढ़ बजे के करीब जाम हटाया गया.