Advertisement
ब्लॉगिंग के लिए पूर्णिया के किसान गिरींद्रनाथ का किया गया सम्मान
पूर्णिया : धुनिकीकरण के दौर में हर चीज इंटरनेट से जुड़ने लगी है और इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों पूर्णिया के एक किसान सुर्खियों में हैं. दरअसल गत 14 सितंबर को हिंदी दिवस के मौके पर देश की एक निजी समाचार चैनल की ओर से दिल्ली सरकार के साथ मिल कर हिंदी उत्सव का […]
पूर्णिया : धुनिकीकरण के दौर में हर चीज इंटरनेट से जुड़ने लगी है और इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों पूर्णिया के एक किसान सुर्खियों में हैं. दरअसल गत 14 सितंबर को हिंदी दिवस के मौके पर देश की एक निजी समाचार चैनल की ओर से दिल्ली सरकार के साथ मिल कर हिंदी उत्सव का आयोजन किया गया था. इसमें पूर्णिया के किसान गिरींद्र नाथ झा को सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर के रूप में सम्मानित किया गया. गिरींद्र जिला के चनका गांव के स्थायी निवासी हैं और हिंदी जगत में लेखन के जरिये नये प्रयोगों के लिए सम्मानित किये गये हैं. उन्हें हिंदी ब्लॉग ‘अनुभव’ के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया. इस ब्लॉग को लोग किसान डायरी के रूप में पढ़ते हैं.
सम्मान पा कर पूर्णिया लौटे गिरींद्र ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ऑनलाइन डायरी के लिए वे सम्मानित होंगे. उन्होंने वर्ष 2006 में दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन के बाद ब्लॉगिंग आरंभ किया. इसके अलावा वे सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय हैं. गिरींद्र ने बताया कि शीघ्र ही राजकमल प्रकाशन द्वारा उनकी लिखित पुस्तक भी प्रकाशित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement