Advertisement
शौचालय के टैंक में दम घुटने से तीन की मौत
भवानीपुर (पूर्णिया) : थाना क्षेत्र के श्रीपुर मिलिक टोले में शौचालय टैंक की सफाई के दौरान गुरुवार को पिता-पुत्र एवं बचाने गये एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, श्रीपुर मिलिक टोले के सिकंदर मंडल ने 12 वर्षीय पुत्र भरोसी कुमार को चापाकल के समीप बने शौचालय सोख्ता को साफ […]
भवानीपुर (पूर्णिया) : थाना क्षेत्र के श्रीपुर मिलिक टोले में शौचालय टैंक की सफाई के दौरान गुरुवार को पिता-पुत्र एवं बचाने गये एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, श्रीपुर मिलिक टोले के सिकंदर मंडल ने 12 वर्षीय पुत्र भरोसी कुमार को चापाकल के समीप बने शौचालय सोख्ता को साफ करने भेजा. भरोसी 20 फुट गहरे सोख्ता में बांस के सहारे प्रवेश कर गया. सोख्ते में घुसने के साथ ही भरोसी का दम घुटने लगा.
उसे देख कर पिता सिकंदर मंडल उर्फ सिकचिली मंडल गड्ढे में पुत्र को बचाने गये. उसकी भी स्थिति बिगड़ने लगी. यह देखते ही उसके घर काम कर रहा मजदूर जोगी चौधरी भी 20 फुट गहरे गड्ढे में उतर गया. जब उसकी भी हालत बिगड़ने लगी, तो पड़ोसी प्रदीप मंडल ने भी गड्ढे में घुस कर उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन वहीं पानी से भरे गड्ढे में प्रदीप मंडल की हालत भी बिगड़ने लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement