Advertisement
रेफरल अस्पताल में शॉट सर्किट से अफरा-तफरी
धमदाहा : रेफरल अस्पताल में सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब अचानक अस्पताल के तीन मंजिले इमारत में शॉट सर्किट के कारण विद्युत धारा प्रवाहित हो गयी. अस्पताल भवन धुएं से भर गया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी सहित मरीज किसी तरह अपनी जान बचा कर बाहर निकले. दरअसल अपराह्न् करीब […]
धमदाहा : रेफरल अस्पताल में सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब अचानक अस्पताल के तीन मंजिले इमारत में शॉट सर्किट के कारण विद्युत धारा प्रवाहित हो गयी. अस्पताल भवन धुएं से भर गया.
अस्पताल में मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी सहित मरीज किसी तरह अपनी जान बचा कर बाहर निकले. दरअसल अपराह्न् करीब तीन बजे विद्युत मीटर तथा मेन कनेक्शन वाले स्थान पर अचानक शॉट सर्किट हुआ और पूरे भवन में विद्युत धारा प्रवाहित हो गयी.
अस्पताल में मौजूद मरीज व उनके परिजनों को जब बिजली के झटके महसूस हुए तो वे शोर मचा कर बाहर भागने लगे. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री ने अस्पताल का बिजली कनेक्शन काट दिया. जिससे बड़ा हादसा टला गया. इसके बाद माहौल शांत हुआ.
इस दौरान अस्पताल भवन धुएं से भर गया और लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रमण कुमार रमण ने बताया कि अस्पताल में बिजली मिस्त्री नहीं है. आवश्यकता के अनुरूप बाहर से मिस्त्री को बुलाया जाता है. उन्होंने शॉट सर्किट से विद्युत प्रवाह के बाबत कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement