Advertisement
मरंगा में छह लाख की चोरी
पूर्णिया: मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर पॉल फैक्टरी के पीछे बुधवार रात्रि एक घर से जेवर, मोबाइल व नकदी सहित लगभग छह लाख रुपये चोरी हो गयी. गृहस्वामी ने मरंगा थाना को सूचना देकर मामला दर्ज कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र सिंह का छोटा भाई सच्चिदानंद सिंह अपनी पत्नी के साथ […]
पूर्णिया: मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर पॉल फैक्टरी के पीछे बुधवार रात्रि एक घर से जेवर, मोबाइल व नकदी सहित लगभग छह लाख रुपये चोरी हो गयी. गृहस्वामी ने मरंगा थाना को सूचना देकर मामला दर्ज कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र सिंह का छोटा भाई सच्चिदानंद सिंह अपनी पत्नी के साथ दो मंजिल मकान में सोया हुआ था. मकान की एक खिड़की में ग्रिल नहीं था. गरमी के कारण दो मंजिल कमरे का खिड़की खुला छोड़ दिया था. इसी समय चोर आया और बाउंड्री के सहारे ऊपर चढ़ कर बिना ग्रिल के खिड़की से घर में घुस गया. घर में स्थित गोदरेज की चाबी रैक में रखा हुआ था. जिसे लेकर चोरों ने गोदरेज खोल कर उसके लॉकर से लगभग साढ़े पांच लाख रुपये का जेवर ले लिया.
गृहस्वामी सच्चिदानंद सिंह की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि वे लोग दो मंजिल मकान की खिड़की खोल कर सोयी थीं. किस समय चोर घर में घुसा कोई जानकारी नहीं है. सुबह गोदरेज खुला देख कर छानबीन करने पर पता चला कि जेवर, मोबाइल व नकदी रुपये ले गये हैं. उन्होंने बताया कि लड़की की शादी को लेकर सारे जेवर बनाया गया था. कहा कि एक मंगल सूत्र सोने का उनके सिराहने से निकाल लिया. बांकी गोदरेज के लॉकर खोल कर ले गया.चोर ने पड़ोसी के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था. उन्होंने बताया कि चोरों का एक छाता बाहर में छूटा हुआ है. मरंगा थाना में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement