बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 17 अप्रैल से ही पंचायत रोजगार सेवक एक सूत्री मांग के समर्थन में अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर हैं. रोजगार सेवकों से सभी प्रकार के कार्य लिए जा रहे हैं, लेकिन केवल 5400 रुपये मानदेय दिया जाता है. इतना ही नहीं आंदोलनरत पंचायत सेवकों की मांग पर विचार करने के बजाय दंडात्मक कार्रवाई करते हुए पंचायत रोजगार सेवकों को बरखास्त किया जा रहा है. डीएम को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि बरखास्त रोजगार सेवकों को पुन: बहाल नहीं किया गया तो आत्मदाह किया जायेगा. बैठक में जिलाध्यक्ष चंदन कुमार, पंकज कुमार सिंह, प्रकाश सिन्हा, मंतोष साह, फैजान, राजेश झा, सरस्वतीचंद, राजेश साह, राकेश कुमार राही, ज्योतिषकांत, मनोज रजक आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
दमनात्मक कार्रवाई का विरोध, रोजगार सेवकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
पूर्णिया. जिले में पदस्थापित सभी पंचायत रोजगार सेवकों ने जिला प्रशासन की ओर से की गयी दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में सोमवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को पंचायत रोजगार सेवक संघ की बैठक जिला मुख्यालय में हुई. जिसमें सामूहिक त्याग-पत्र देने का निर्णय लिया गया. इस बाबत जिलाधिकारी को हस्ताक्षरित पत्र लिख […]
पूर्णिया. जिले में पदस्थापित सभी पंचायत रोजगार सेवकों ने जिला प्रशासन की ओर से की गयी दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में सोमवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को पंचायत रोजगार सेवक संघ की बैठक जिला मुख्यालय में हुई. जिसमें सामूहिक त्याग-पत्र देने का निर्णय लिया गया. इस बाबत जिलाधिकारी को हस्ताक्षरित पत्र लिख कर सामूहिक त्याग-पत्र स्वीकार करने का निवेदन किया गया. सामूहिक इस्तीफा सौंपने से पूर्व संघ की बैठक हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement