कसबा: थाना क्षेत्र के बरेटा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर आठ के नदाफ टोल बरेटा निवासी मो महफूज नदाफ अपने पांच वर्षीय पुत्र सनाउल नदाफ के साथ अपने घर में सोया हुआ था कि इसी दौरान करीब 12 बजे आयी आंधी में उसका घर ध्वस्त हो गया.
इससे घर के अंदर सोये महफूज के पुत्र सनाउल नदाफ (पांच) की मौत घर गिर जाने से हो गयी, वहीं मो महफूज नदाफ के रीढ़ की हड्डी टूट गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर कसबा थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर घटना का जायजा लिया. शव को लेकर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेज दिया.
इस घटना से बरेटा पंचायत में सन्नाटा पसर गया. इस दौरान घटना स्थल पहुंच कर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार मिर्धा ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि मेरा अथक प्रयास रहेगा कि सरकार से पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि जल्द से जल्द मिले. साथ ही श्री मिर्धा ने पीड़ित परिवार को दिलासा देते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में मैं आपके हमेशा साथ रहूंगा.