Advertisement
रोड क्राइम बरदाश्त नहीं : एसपी
पूर्णिया: नवपदस्थापित एसपी निशांत तिवारी ने कहा कि रोड क्राइम किसी भी हालत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. घटना के बाद ही नहीं, घटना नहीं हो इसके लिए पुलिस को तत्पर रहना पड़ेगा. एसपी श्री तिवारी सोमवार को आयोजित अपराध बैठक की समीक्षा के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. बैठक में जिले के […]
पूर्णिया: नवपदस्थापित एसपी निशांत तिवारी ने कहा कि रोड क्राइम किसी भी हालत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. घटना के बाद ही नहीं, घटना नहीं हो इसके लिए पुलिस को तत्पर रहना पड़ेगा. एसपी श्री तिवारी सोमवार को आयोजित अपराध बैठक की समीक्षा के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
बैठक में जिले के सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष शामिल थे. उन्होंने कहा कि जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक थानेदार को रात्रि गश्ती में खुद रहने का निर्देश दिया है. ऐसे अपराधी जो पुलिस के रडार में वांछित हैं उन्हें हर हाल में गिरफ्तारी को कहा गया है. उन्होंने कहा कि शिकायतों के आधार पर थानाध्यक्षों को प्राथमिकी दर्ज करने एवं घटनास्थल पर जाकर अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया ताकि निदरेष व्यक्ति अभियुक्त की सूची में शामिल नहीं हो इसके लिए थानाध्यक्षों को कड़ी चेतावनी दी गयी है. उन्होंने कहा कि कांडों के निष्पादन में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं ससमय कांडों के निष्पादन करने वाले पदाधिकारी को प्रोत्साहित किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कई आपराधिक घटनाओं में सीमावर्ती जिलों के अपराधियों की संलिप्तता उजागर हुई है. ऐसे घटनाओं में सीमावर्ती जिलों के पुलिस के साथ मिल कर अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि थानाध्यक्षों को थाना व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी गयी है.
विधि-व्यवस्था चुनौती
एसपी ने कहा कि विधि-व्यवस्था की समस्या पुलिस के लिए चुनौती है. इसके लिए पुलिस की तत्परता के साथ जनता से सहयोग की अपेक्षा रहेगी. बेहतर पुलिसिंग के लिए समाज के लोगों से भी सलाह ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement