स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान बीसो शर्मा चिकनी डुमरिया फलका चौक निवासी के रूप में की जबकि एक की पहचान मंतोष कुमार पिता रीमाय ऋषि डुमरिया निवासी के रूप में हुई है.
दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार के दिन सुबह करीब दस बजे एक तांगे पर सवार हो कुछ लोग पारसमणी से सरसी बाजार आ रहे थे कि सरसी स्वास्थ्य उप-केंद्र के समीप पूर्णिया की ओर से सहरसा की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार बस ने तांगे को पीछे से ठोकर मार दी तथा चालक बस को लेकर सहरसा की ओर भाग निकला. तांगे पर सवार बीसो शर्मा की घटनास्थल पर मौत हो गयी.