पूर्णिया. मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिए गये भट्ठा बाजार स्थित मां लक्खी ज्वेलर्स के दो लोगों से एक किलो तीन सौ ग्राम चोरी का सोना बरामद किया. इसके बाद सरकारी गवाह बना कर दोनों आरोपी को छोड़ दिया गया. उक्त जानकारी सहायक खजांची थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने दी. उन्होंने बताया कि मुंबई से सोना चोरी करने वाले गिरोह के पकड़े गये एक चोर की निशानदेही पर मुंबई पुलिस पूर्णिया पहुंची थी. उसने दोनों स्वर्ण विक्रेताओं को शनिवार की संध्या हिरासत में लेकर सहायक खजांची थाना में लगातार पूछताछ कर रही थी. सोमवार की सुबह दोनों को गवाह बना कर छोड़ दिया गया.
सनद रहे कि 25 फरवरी 15 को पश्चिमी मुंबई के अरनाला थाना क्षेत्र के ओमकार ज्वेलर्स में नौ किलो सोना एवं दस किलो चांदी चोरी हुई थी. 2.42 करोड़ के ज्वेलरी चोरी के मामले के अनुसंधान में मुंबई पुलिस पूर्णिया पहुंच कर भट्ठा बाजार स्थित मां लक्खी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर एवं उसके पुत्र को हिरासत में लिया था.