19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने सुनी 166 लोगों की फरियाद

पूर्णिया: जिला पदाधिकारी राजेश कुमार के जनता दरबार में 166 फरियादियों ने परिवाद-पत्र दायर कर न्याय की गुहार लगायी. जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों से बारी-बारी से मिल कर उसकी शिकायतों को सुना एवं आवेदन पर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया. जनता दरबार में किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्र […]

पूर्णिया: जिला पदाधिकारी राजेश कुमार के जनता दरबार में 166 फरियादियों ने परिवाद-पत्र दायर कर न्याय की गुहार लगायी. जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों से बारी-बारी से मिल कर उसकी शिकायतों को सुना एवं आवेदन पर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया.

जनता दरबार में किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्र पर भुगतान में दिक्कतें होने, वास रहित परिवारों को भूमि का आवंटन करने, मनरेगा मजदूरों को बकाया मजदूरी का भुगतान, पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान, इंदिरा आवास का आवंटन, भूमि विवाद को निबटाने आदि से संबंधित सर्वाधिक परिवाद दर्ज कराया गया.

जनता दरबार में फरियाद करने वालों में भोटिया के विश्वनाथ ऋषि, धमदाहा के मो शरीक, भवानीपुर के आरती कुमारी, कसबा के महादेव उरांव आदि के नाम शामिल हैं.

पूर्णिया वार्ड 36 के लोगों ने कहा कि मुहल्ले में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है. जनता दरबार में एडीएम धनंजय ठाकुर और डीडीसी अरुण प्रकाश ने फरियादियों की समस्याओं एवं शिकायतों की सुनवाई में सहयोग प्रदान किया गया. जनता दरबार में सिविल सजर्न, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उप-समाहर्ता सुरेश कुमार, नदीमुल गफ्फार सिद्दिकी, सुरेंद्र प्रसाद, डीपीआरओ एसके शर्मा, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रणव कुमार, सहायक निदेशक बाल संरक्षण बेबी रानी, अवर निबंधक एमएन झा,महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक अनिता कुमारी आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें