जनता दरबार में किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्र पर भुगतान में दिक्कतें होने, वास रहित परिवारों को भूमि का आवंटन करने, मनरेगा मजदूरों को बकाया मजदूरी का भुगतान, पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान, इंदिरा आवास का आवंटन, भूमि विवाद को निबटाने आदि से संबंधित सर्वाधिक परिवाद दर्ज कराया गया.
पूर्णिया वार्ड 36 के लोगों ने कहा कि मुहल्ले में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है. जनता दरबार में एडीएम धनंजय ठाकुर और डीडीसी अरुण प्रकाश ने फरियादियों की समस्याओं एवं शिकायतों की सुनवाई में सहयोग प्रदान किया गया. जनता दरबार में सिविल सजर्न, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उप-समाहर्ता सुरेश कुमार, नदीमुल गफ्फार सिद्दिकी, सुरेंद्र प्रसाद, डीपीआरओ एसके शर्मा, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रणव कुमार, सहायक निदेशक बाल संरक्षण बेबी रानी, अवर निबंधक एमएन झा,महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक अनिता कुमारी आदि शामिल हुए.