11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में लाखों की संपत्ति राख

कसबा: कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्लाखास पंचायत के बसंतपुर वार्ड नंबर 09 में रविवार रात आग लगने से दो घर जल कर राख हो गया. घर के अंदर बंधी गाय समेत चार बकरा व कपड़े भी आग की भेंट चढ़ गये. बताया जाता है कि बसंतपुर गांव निवासी अशोक महतो और हीरा देवी अपने परिवार […]

कसबा: कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्लाखास पंचायत के बसंतपुर वार्ड नंबर 09 में रविवार रात आग लगने से दो घर जल कर राख हो गया. घर के अंदर बंधी गाय समेत चार बकरा व कपड़े भी आग की भेंट चढ़ गये. बताया जाता है कि बसंतपुर गांव निवासी अशोक महतो और हीरा देवी अपने परिवार के साथ घर में सो रहा थे कि इसी बीच अचानक घर में आग लग गयी.

घर के अंदर बंधी गाय व चार बकरा जल गये. इस अगलगी की घटना में लगभग एक लाख की संपत्ति नष्ट होने की बात बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर हलका राजस्व कर्मचारी विवेकानंद सिंह, अंचलाधिकारी अनिल कुमार दास ने पीड़ित से मिल कर सरकारी राशि दिलवाने की बात कही. इस दौरान कसबा विधायक मो आफाक आलम ने अग्नि पीड़ित परिवार के बीच जाकर शोक संवेदना प्रकट की. साथ ही श्री आलम ने पीड़ित परिवारों को दो लुंगी, साड़ी, बालटी वितरण किया.

दूसरी घटना कसबा रेलवे स्टेशन प्रांगण में स्थित सरकारी कैंटीन में शनिवार रात आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. बताया जाता है कि रात करीब दस बजे रोजमर्रा की तरह दुकान बंद कर दुकान मालिक शीतल कुमार घर निकल गये. इसी बीच करीब दस बजे अचानक दुकान में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पल भर में दुकान जल कर राख हो गया. घटना की सूचना पर अगिAशामक दस्ता को लेकर कसबा थानाध्यक्ष संतोष निराला पहुंचे. दुकानदार से आवश्यक पूछताछ की. दुकानदार शीतल कुमार ने बताया कि दुकान में अगरबत्ती जला कर छोड़ गया था. आग लगने का यही कारण होगा. उन्होंने बताया कि दुकान में रखे लगभग 30,000 हजार की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें