लक्ष्य का पीछा करते हुए इलेवन चायर्स क्रिकेट क्लब मात्र 2 रन ही बना सकी. इस तरह सुपर ओवर में सन साइन क्रिकेट क्लब ने इलेवन चायर्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में हराया. इस मैच के अंपायर राना सिंह, शिवाशीष चक्रवर्ती और स्कोरर आशीष थे. वहीं प्रतियोगिता का दूसरा मैच स्पार्क इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम केसीसी के बीच खेला गया. स्पार्क इलेवन क्रिकेट क्लब के कप्तान डा शमी अहमद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 9 अतिरिक्त रनों के सहयोग विशाल 163 रन बनाया जिसमें रौशन पटवा ने 62 रन, रवि शंकर ने 39 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. केसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूरज ने 2 विकेट प्राप्त किया.
जीत के लिए 164 रनों का पीछा करते हुए केसीसी ने 14 ओवर 3 गेंदों में आल आउट होकर 14 अतिरिक्त रनों के सहयोग से 112 रन बनाया. और स्पार्क इलेवन क्रिकेट क्लब ने यह मैच 51 रनों से जीत ली. केसीसी की ओर से सादाव जानू ने 38 रन, वाजीद दानिश ने 22 रन का योगदान दिया. स्पार्क इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रौशन ने 3 विकेट प्राप्त किया. इस मैच के अंपायर मो नैयर अली, शिवाशीष चक्रवर्ती एवं स्कोरर आशीष थे. इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वाति वैश्यंत्री, सचिव हरिओम झा, एस एस सिंह गुडू, राजीव लोचन चौधरी, एस एस प्रसाद उर्फ पिंटू, राजीव कु, श्री ओम कु, मो जफर, संजय सिंह, चंदन दा, मनोहर कु आदि उपस्थित थे.