13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनसाइन ने इलेवन चायर्स को हराया

पूर्णिया: पूर्णिया जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सब खेलो-सब जीतो टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय डीएसए ग्राउंड पूर्णिया में प्रथम मैच सनसाइन क्रिकेट क्लब बनाम इलेवन चायर्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेवन चायर्स क्रिकेट क्लब निर्धारित 20 ओवर में आल आउट होकर 16 अतिरिक्त रनों के सहयोग से […]

पूर्णिया: पूर्णिया जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सब खेलो-सब जीतो टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय डीएसए ग्राउंड पूर्णिया में प्रथम मैच सनसाइन क्रिकेट क्लब बनाम इलेवन चायर्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेवन चायर्स क्रिकेट क्लब निर्धारित 20 ओवर में आल आउट होकर 16 अतिरिक्त रनों के सहयोग से 138 रन बनाया. जिसमें बन्टी ने 39 रन, अब्दुल ने 30 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया.
सन साइन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए इजाज अनवर ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किया. सन साइन क्रिकेट क्लब जीत के लिए 139 रनों का पीछा करते हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 20 अतिरिक्त रनों के सहयोग से 138 रन बनाया. स्कोर बराबर होने पर एक ओवर का सुपर ओवर कर निर्णय लिया गया. प्रथम एक ओवर में सन साइन क्रिकेट क्लब ने एक विकेट खोकर 4 अतिरिक्त रनों के सहयोग से 21 रन बनाया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए इलेवन चायर्स क्रिकेट क्लब मात्र 2 रन ही बना सकी. इस तरह सुपर ओवर में सन साइन क्रिकेट क्लब ने इलेवन चायर्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में हराया. इस मैच के अंपायर राना सिंह, शिवाशीष चक्रवर्ती और स्कोरर आशीष थे. वहीं प्रतियोगिता का दूसरा मैच स्पार्क इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम केसीसी के बीच खेला गया. स्पार्क इलेवन क्रिकेट क्लब के कप्तान डा शमी अहमद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 9 अतिरिक्त रनों के सहयोग विशाल 163 रन बनाया जिसमें रौशन पटवा ने 62 रन, रवि शंकर ने 39 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. केसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूरज ने 2 विकेट प्राप्त किया.

जीत के लिए 164 रनों का पीछा करते हुए केसीसी ने 14 ओवर 3 गेंदों में आल आउट होकर 14 अतिरिक्त रनों के सहयोग से 112 रन बनाया. और स्पार्क इलेवन क्रिकेट क्लब ने यह मैच 51 रनों से जीत ली. केसीसी की ओर से सादाव जानू ने 38 रन, वाजीद दानिश ने 22 रन का योगदान दिया. स्पार्क इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रौशन ने 3 विकेट प्राप्त किया. इस मैच के अंपायर मो नैयर अली, शिवाशीष चक्रवर्ती एवं स्कोरर आशीष थे. इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वाति वैश्यंत्री, सचिव हरिओम झा, एस एस सिंह गुडू, राजीव लोचन चौधरी, एस एस प्रसाद उर्फ पिंटू, राजीव कु, श्री ओम कु, मो जफर, संजय सिंह, चंदन दा, मनोहर कु आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें