कसबा: बुधवार को आयोजित प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हंगामेदार रही. सदस्यों ने पिछली बैठक में लिये गये प्रस्ताव पर क्या कार्रवाई हुई इस बात को सदन में रखने की मांग पदाधिकारियों से की. सदस्यों ने कहा कि बीस सूत्री बैठक सिर्फ रजिस्टर पर कोरम पूरा करने के लिए न हो बल्कि लिये गये प्रस्ताव पर कार्रवाई भी होनी चाहिए.
प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष नवल किशोर राय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 2013-14 व 2014-15 में कसबा प्रखंड में विकास के कार्य किन-किन विभागों द्वारा किया गया तथा कितनी राशि खर्च की गयी, इसकी एक रिपोर्ट कार्ड प्रकाशित करने की बात बैठक में रखी. वहीं सदस्यों द्वारा कई गंभीर मामले सदन में जोरदार तरीकों से रखा गया. बीस सूत्री सदस्य अब्दुल मतीन ने बैठक में कहा कि सरकार की हुनर योजना कसबा प्रखंड में धरातल पर नहीं है. इसका जवाब देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निभा पाल ने कहा कि पूरे प्रखंड में कहीं भी हुनर कार्यक्रम नहीं चलाया जा रहा है.
ये योजना बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित होती है किंतु जिला द्वारा कसबा प्रखंड में इस योजना को आरंभ नहीं किया गया है. वहीं सदस्यों ने बैठक में अतिक्रमण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रखंड में अतिक्रमण का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता कुमारी का कहना था कि सरकारी आवास पर कब्जा जमाने वालों को नोटिस दे दी गयी है जल्द ही आवास को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जायेगा. वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष नवल राय ने कहा कि प्रखंड के मध्य विद्यालय लवाणपुर के प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रवृत्ति भ्रमण राशि तथा पोशाक राशि वितरण में जम कर लूट-खसोट की गयी है. वहीं बैठक में प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित खबर तालिमी मरकज के शिक्षक रहते हुए जॉब कार्ड धारी मजदूर बना मुखिया पुत्र पर चर्चा हुई तथा इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी मांगी गयी.
जवाब देते हुए मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि उच्च स्तरीय जांच जिले की टीम कर रही है. वहीं मुखिया पुत्र के जॉब कार्ड को निरस्त कर दिया गया है. वहीं सदस्यों ने मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी से अगली बैठक में पौधारोपण योजना के तहत प्रखंड के सभी तेरह पंचायतों में कितने यूनिट पौधों का रोपण किया गया है उसकी जानकारी देने को कही. बैठक में सुमन झा, नीरज ठाकुर, जीवन साह, घूरन ऋषि, नपं अध्यक्षा सुषमा देवी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी इंदु प्रसाद सिंह, पंचायत राज पदाधिकारी अशोक सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद मंडल आदि उपस्थित थे.